WhatsApp की प्राइवेसी फीचर्स जैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, व्यू वन्स मीडिया और ग्रुप कंट्रोल, यूजर्स की पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. हर यूजर को ये फीचर्स जरूर जानने चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
WhatsApp का सबसे मजबूत सिक्योरिटी फीचर यही है. इसमें आपकी चैट, कॉल, फोटो या वीडियो सिर्फ आप और रिसीवर ही देख सकते हैं. WhatsApp भी इन डेटा को एक्सेस नहीं कर सकता, जिससे आपकी बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहती है.
Image
Caption
WhatsApp यूजर्स को ये तय करने की सुविधा देता है कि कौन उनका लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो या स्टेटस देख सकता है. आप Everyone, My Contacts या My Contacts Except में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं.
Image
Caption
अब कोई भी आपको बिना आपकी मर्जी के किसी ग्रुप में नहीं जोड़ सकता. आप सेटिंग्स में जाकर तय कर सकते हैं कि कौन लोग आपको ग्रुप में ऐड कर सकते हैं. अनजान लोग सिर्फ इनवाइट भेज सकते हैं, जिसे आप स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
Image
Caption
अगर कोई अनजान नंबर से कॉल करता है, तो आपका फोन न तो बजेगा और न ही वाइब्रेट करेगा. कॉल लॉग में ये दिखेगा लेकिन आपको डिस्टर्ब नहीं करेगा. ये फीचर फ्रॉड और स्पैम कॉल से बचाता है.
Image
Caption
इस फीचर के जरिए आप ऐसी फोटो या वीडियो भेज सकते हैं, जो रिसीवर केवल एक बार देख सकता है. देखने के बाद वो मीडिया चैट से गायब हो जाएगा. ये खासकर तब उपयोगी है जब आप सेंसिटिव या प्राइवेट कंटेंट भेजना चाहते हैं.