आज के दौर में लोग बहुत जल्द ही अपना फोन बदल लेते हैं और ऐसे में वे कई बार अपना पुराना फोन या तो बेच देतें है या फिर एक्सचेंज पर देते हैं. ऐसा करना फाइनेंशियली तो सही है लेकिन सेफ्टी की नजर से देखा जाए तो कई बार ये जोखिमभरा हो जाता है. किसी दूसरे के पास जाने से मोबाइल में मौजूद आपका डाटा, फोटो और पर्सनल चीजें भी किसी असुरक्षित हाथों में जाने का खतरा हो जाता है. ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी हो जाता है और इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा.
Slide Photos
Image
Caption
अगर आपने नया फोन ले लिया है तो दूसरा फोन आपके काम का नहीं रह जाएगा लेकिन इसे बेचने से पहले या किसी को देने से पहले कुछ चीजें आपको जरूर डिलीट कर देनी चाहिए.
Image
Caption
आपको यह सुनिश्चिचत करना होगा कि आपके मोबाइल में जितने भी फोटोज़ हैं, वो डिलीट की जाएं क्योंकि ये डिटेल्स आपके लिए मुसीबत हो सकती है. फोन को बेचने से पहले आपकी गैलरी पूरी तरह से खाली हो. ड्राइव में मौजूद सभी फोल्डर्स को चैक करें कि कहीं कोई फोटो रह तो नहीं गई. वॉट्सऐप गैलरी, फेसबुक गैलरी और एलबम पर विशेष ध्यान दीजिए.
Image
Caption
अपना फ़ोन बेचने से पहले इनमें उपलब्ध सभी पेमेंट ऐप को अनइस्टॉल कर लें. इससे कोई भी आपके खाते से पैसे नहीं निकाल पाएगा. इनमें पेटीएम, फोन पे, गूगल पे या फिर अन्य कुछ ऐप्स हो सकती हैं. तो फोन के बेचने से पहले इस तरह की तमाम ऐप्स रिमूव कर लें.
Image
Caption
अक्सर हम अपने फ़ोन में हमारे जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं. कई बार हम अपने पासवर्ड भी फोन में नोट कर लेते हैं. इसलिए फोन बेचने से पहले इन्हें भी डिलीट कर लें, जिससे कोई भी इनका गलत उपयोग ना कर सके.
Image
Caption
अपना फ़ोन बेचने से पहले इनमें उपलब्ध सभी तरह से सोशल मीडिया ऐप जैसे वॉट्सअप, फेसबुक, ईमेल और इंस्टाग्राम हटाने से कोई भी आपके सोशल मीडिया को हैक नहीं कर पाएगा और ना ही इनका गलत इस्तेमाल कर पाएगा.
Image
Caption
अपने पुराने फ़ोन से हर तरह से जरूरी चीज़ें अपने नए फ़ोन या लैपटॉप में कॉपी कर लें. इसके बाद सेटिंग में जाकर अपने पुराने फ़ोन को फैक्टरी डेटा रिसेट कर दें. इस प्रक्रिया को करते समय इरेज ऑल (Erase All) का विकल्प भी चुन लें. इससे आपका फ़ोन एकदम नए जैसा खाली हो जाएगा.