Google Search का यूजर्स लगभग सभी इंटरनेट यूजर्स करते हैं. Google Search के जरिए आप कई जानकारियां भी हासिल करते हैं. यहां पर देश-दुनिया से लेकर अच्छा खाना पकाने तक की टिप्स तक को आप आसानी से खोज सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे चीजें भी हैं जिन्हें गूगल पर सर्च करना महंगा पड़ सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
कुछ चीजों को भूल कर भी गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए. इससे ना केवल आप कानूनी परेशानी में फंस सकते हैं बल्कि जेल जाने तक की नौबत आ सकती है. यहां पर आपको ऐसे ही सर्च टर्म्स के बारे में बचा रहे हैं जिन्हें आप भूल कर भी गूगल पर सर्च ना करें.
Image
Caption
बम बनाने का तरीका कभी भी गूगल पर सर्च ना करें. इससे आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं. बम बनाने का तरीका अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इस वजह से इस टर्म को गूगल पर सर्च ना करें.
Image
Caption
भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए काफी सख्त कानून है. इस वजह से इस टर्म को भूल कर भी गूगल पर सर्च ना करें. इससे आपको जेल जाने की भी नौबत आ सकती है. गूगल पर ऐसा सर्च करना क्राइम की कैटेगरी में आता है.
Image
Caption
Google Search के जरिए बैंक कस्टमर केयर नंबर को कभी भी ना खोजें. इससे लेने के देने पड़ सकते हैं. कई बार फ्रॉडस्टर्स फेक बैंक नंबर को लिस्ट करके उसे गूगल पर सर्च रिजल्ट में रैंक करवाकर दिखा देते हैं. इस नंबर पर जब यूजर्स कॉल करते हैं तो उनकी डिटेल्स हासिल करके फ्रॉड करने की कोशिश की जाती है.
Image
Caption
कभी भी गूगल पर सर्च करके किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ऐप या सॉफ्टवेयर अपने डिवाइस पर डाउनलोड नहीं करें. इसके जरिए मैलेवयेर को आपके डिवाइस में इंस्टॉल किया जा सकता है. इस वजह से ऐप्स को हमेशा ऑफिशियल स्टोर से ही डाउनलोड करें क्योंकि इससे आप नहीं मुसीबत में पड़ सकते हैं.