एप्पल के बाद सैमसंग की एस सीरीज की स्मार्टवॉच जनता द्वारा खूब पसंद की जाती है.ऐसे में लोगों को सैमसंग की अगली यानी 5 सीरीज के स्मार्टवॉच का बेसब्री से इंतजार है और खबरें हैं कि कंपनी अगस्त में Samsung Galaxy Watch 5 series लॉन्च कर सकती है.
Slide Photos
Image
Caption
लीक हुई जानकारी के अनुसार यह सामने आया है कि इस नई सीरीज में दो मॉडल लॉन्च होंगे. इसी क्रम में अब प्रसिद्ध लीकर इवान ब्लास ने मॉडल के बारे में कुछ और डिटेल लीक की है. लीक्स में सीरीज के डिजाइन, हाइलाइट्स और कलर ऑप्शन भी बताए गए हैं जिससे लोगों की इस स्मार्टवॉच को लेकर उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है.
Image
Caption
लीक के मुताबिक सीरीज के दो मॉडल सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 और वॉच 5 प्रो पेश किए जाएंगे. साथ ही इस बात की पुष्टि भी की गई है कि सैमसंग द्वारा क्लासिक मॉडल को शेल्फ में रखा जा रहा है लेकिन कंपनी वॉच 5 प्रो एक समान डिजाइन पेश करेगी.
Image
Caption
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 प्रो का कोडनेम प्रोजेक्ट एक्स है और यह ब्लैक या ग्रे टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आएगी. यह खरीदारों को LTE और ब्लूटूथ वेरिएंट के बीच का विकल्प देगा. वॉच के डायल का साइज 45 मिमी हो सकता है. इसमें रोटेटेबल डायल नहीं है लेकिन वॉच को एक नया वॉच फेस मिलता है जो कि देखने में ज्यादा आकर्षक लगता है.
Image
Caption
इसके अलावा सीरीज की दूसरी स्मार्टवॉच की बात करें तो वैनिला गैलेक्सी वॉच 5 का कोडनेम हार्ट है और यह पिछले साल के स्टैंडर्ड वॉच 3 का सक्सेसर है. यह LTE और ब्लूटूथ वेरिएंट में आएगा. इसमें व्हाइट, ब्लैक और ब्लू शेड्स के कलर ऑपशंस देखने को मिलते हैं.
Image
Caption
अहम बात यह है कि Samsung की दोनो ही स्मार्टवॉच WearOS 3.5 पर बूट होंगी और ये One UI Watch 4.5 पर आधारित होंगी. दोनों के पास 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग और फीचर GPS सपोर्ट मिलेगा. दोनो वॉच को अगस्त में होने वाले अनपैक्ड इवेंट में पेश किया जा सकता है.