सैमसंग की गैलेक्सी S सीरीज अपने प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर है. हर साल इस सीरीज के नए वेरिएंट्स लॉन्च होते है. हाल ही में कंपनी ने इस सीरीज का सबसे स्लिमेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस 25 Edge को लॉन्च कर दिया है. आइए यहां इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं
Slide Photos
Image
Caption
S25 Edge में 6.7 इंच का Quad HD+ एमोलेड डिस्प्ले आता है जो 120Hz तक के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी वजह से इसे पानी और धूल से नुकसान नहीं होगा.
Image
Caption
डिवाइस को पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर दिया गया है, जो रेगुलर S25 मॉडल में भी मिलता है. सैमसंग ने डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 का इस्तेमाल किया है, फोन में टाइटेनियम फ्रेम है और इसका वजन सिर्फ 163 ग्राम है.
Image
Caption
इस फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है और प्राइमरी सेंसर के साथ 12 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा आता है जो ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है और मैक्रो शॉट्स भी कैप्चर कर सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
Image
Caption
यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करता है और इसमें सैमसंग का लेटेस्ट वन यूआई 7 भी दिया गया है. इसमें कॉल ट्रांसक्रिप्ट, ड्रॉइंग असिस्ट और राइटिंग असिस्ट जैसे नए AI फीचर दिए गए हैं. इसमें गूगल का सर्किल टू सर्च फीचर भी दिया गया है.
Image
Caption
कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, 5G और एनएफसी शामिल हैं. फोन में 3900mAh की बैटरी है जो 25W वायर्ड चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Image
Caption
सैमसंग के इस फोन की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर यानी करीब 93,000 रुपये है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक भारत में गैलेक्सी एस25 एज की कीमत का खुलासा नहीं किया है. ग्लोबल मार्केट में इस फोन की बिक्री 30 मई से शुरू होगी.