चाइनीज स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Realme एयरबड्स से लेकर स्मार्टवॉच तक के मार्केट में तूफान मचाती रही है. कंपनी की Realme Watch काफी दिलचस्प रही है और कंपनी ने इसका सबसे लेटेस्ट वर्जन Realme Watch 3 Pro भी लॉन्च कर दिया है जो कि सबसे बेहतरीन मानी जा रही है तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस वॉच में क्या खास है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, नई रियलमी स्मार्टवॉच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है और यह ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी ने इसमें बिल्ट-इन GPS भी दिया है जो कि एक बजट रेंज की स्मार्टवॉच के लिहाज से अहम है.
Image
Caption
रियलमी वॉच 3 प्रो में 1.78 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह मल्टी-सिस्टम स्टैंडअलोन GPS से लैस है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर AI इनवायरमेंट नॉइस रिडक्शन एल्गोरिदम के साथ दिया गया है.
Image
Caption
इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के अलावा हार्ट रेट मॉनीटरिंग और SpO2 मॉनीटरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. चीनी ब्रांड का दावा है कि लास्ट जनरेशन की तुलना में इस वॉच डिजाइन काफी स्लिम है. इसके अलावा स्मार्टवॉच में डिस्प्ले के चारों ओर नैरो बेज़ेल्स भी दिए गए हैं.
Image
Caption
अगर बात करें वॉच की बैटरी की, तो इसमें 345mAh की बैटरी मिलती है. वियरेबल बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आता है और ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है. Realme का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों की बैटरी लाइफ दे सकती है.
Image
Caption
रियलमी वॉच 3 प्रो मल्टी-सिस्टम स्टैंडअलोन जीपीएस, बिल्ट-इन स्मार्ट पावर एम्पलीफायर और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है. स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट सेंसर, SpO2 ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकर के साथ विट/एच स्लीप और फीमेल हेल्थ ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर भी मिलते है.
Image
Caption
वियरेबल मल्टी-सिस्टम स्टैंडअलोन जीपीएस और Cywee के जीपीएस पोजिशनिंग एल्गोरिथम के साथ आती है जो सटीक बॉडी मूवमेंट डेटा को कैप्चर करने का दावा करता है. रियलमी वॉच 3 प्रो 100 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करती है और इसमें 110 से अधिक स्पोर्ट्स और फिटनेस ट्रैकिंग मोड हैं. इसमें कर्व्ड ऐज के साथ एक स्क्वायर शेप का डायल है. स्मार्टवॉच एक सिलिकॉन बैंड के साथ आती है जो कि स्किन फ्रेंडली बैंड है.
Image
Caption
रियलमी वॉच 3 प्रो फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये के बजाय 4,499 रुपये में उपलब्ध है. स्मार्टवॉच पर 35 फीसदी की छूट दी जा रही है. इसके अतिरिक्त, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड यूजर्स एकस्ट्रा पांच प्रतिशत कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं. यह वॉच Realme.com और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.