डीएनए हिंदी: जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद अब भारत के टेक विजार्ड पराग अग्रवाल ट्विटर के नए चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी (CEO) बने हैं. पराग अग्रवाल अब उन भारतीय मूल के लोगों में शुमार हो गए हैं जिन्होंने दिग्गज टेक कंपनियों की बागडोर संभाली है. पराग सीईओ नियुक्त होने से पहले ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर का पद संभाल रहे थे उन्हें प्रमोट कर सीईओ बनाया गया है. पराग की उम्र महज 37 साल है.
जैक डोर्सी ने अपने इस्तीफे के बाद कहा था कि मैंने ट्विटर छोड़ने का निर्णय लिया है क्योंकि मुझे लगता है कि अब कंपनी अपने फाउंडर्स को हटाने के लिए तैयार है. पराग पर मेरा विश्वास अटल है. वे लगातार 10 वर्षों से शानदार काम कर रहे हैं. मैं उनकी शानदार स्किल्स के लिए हृदय और आत्मा से आभारी हूं. यह वक्त उनका है कि वे इसे लीड करें.
Slide Photos
Image
Caption
पराग अग्रवाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र रहे हैं. सुंदर पिचाई, सत्या नडेला की तरह पराग अग्रवाल भी अब दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक ट्विटर की कमान संभाल रहे हैं. आईआईटी बॉम्बे से कंप्युटर साइंस और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट पराग अग्रवाल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और AT&T लैब जैसी कंपनियों में भी काम किया है. इन कंपनियों के बाद उन्होंने ट्विटर में जॉब की.
Image
Caption
पराग अग्रवाल ने एक दशक पहले ट्विटर जॉइन किया था. ट्विटर में आकर पराग चीफ टेक्निकल ऑफीसर (CTO) बने. सीटीओ से लेकर सीईओ तक का सफर उन्होंने तय किया है. पराग अग्रवाल मशीन लर्निंग (एमएल) और अर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर तकनीकी रणनीति तैयार करते थे. पराग के पास इन डिपार्टमेंट्स का सुपरविजन भी था. पराग ट्विटर के कंज्युमर, रेवेन्यू और साइंस टीम के साथ भी काम कर रहे थे. ट्विटर के ब्लस्की वर्जन की जिम्मेदारी भी पराग के पास थी.
Image
Caption
पराग अग्रवाल की पत्नी का नाम विनीता अग्रवाल है. विनीता अग्रवाल फिजीशियन हैं और स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में सहायक क्लिनिकल प्रोफेसर हैं. ट्विटर पर उन्होंने यही जानकारी लिखी है. दोनों अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में रह रहे हैं. पराग अग्रवाल ने पत्नी के साथ कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अंश अग्रवाल है.
Image
Caption
ट्विटर के मौजूदा सीईओ जैक डोर्सी के साथ पराग अग्रवाल की बॉन्डिंग मजबूत है. अपने ईमेल में जैक डोर्सी ने पराग अग्रवाल की नियुक्ति पर लिखा है कि सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद पराग अग्रवाल को सीईओ बनाने का फैसला लिया गया है. पराग ट्विटर और इसकी जरूरतों को बेहतर तरीके से समझते हैं.
जैक डोर्सी ने अपने ईमेल में यह भी लिखा है कि कंपनी के हर मुश्किल फैसले में पराग साथ रहे हैं. पराग जिज्ञासु हैं, हर चीज की जांच करते हैं, तर्कशील हैं, रचनात्मक हैं, बदलाव चाहते हैं, जागरूक और विनम्र हैं. मैं भी हर दिन उनसे सीखता हूं. मेरा उन पर विश्वास है.
CEO पर प्रमोट होने के बाद पराग अग्रवाल ने जैक डोर्सी के मेल का जवाब दिया, 'मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं आपके द्वारा बनाई गई सेवा, संस्कृति और उद्देश्य के लिए आभारी हूं, जिसे आपने हमारे बीच बढ़ावा दिया. वास्तव में महत्वपूर्ण चुनौतियों के बाद भी आपने कंपनी का नेतृत्व किया.'