मिड रेंज मार्केट में सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus ही माना जाता है. वहीं कंपनी की टक्कर सीधे सैमसंग और एप्पल से की जाती है. वन प्लस की नई सीरीज यानी वन प्लस टेन सीरीज के कई स्मार्टफोन लॉन्च हो चुकी है. वहीं अब खास बात यह है कि कंपनी ने अपना OnePlus 10T स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी के स्मार्टफोन में यूजर्स को एक बार फिर ऑक्सीजन ओएस (Oxygen os) के साथ स्टॉक एंड्रायड का मिश्रण सॉफ्टवेयर में मिलेगा तो चलिए जानते हैं कि आखिर वन प्लस अपने इस नए फोन के साथ क्या अहम फीचर्स दे रही है.
Slide Photos
Image
Caption
OnePlus 10T 5G में आपको 6.7-इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और एंड्रॉयड 12-बेस्ड ऑक्सीजेन ओएस 12.1 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है.
Image
Caption
ये स्मार्टफोन 4800mAh की बैटरी और 150W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है और इसे जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक, दो रंगों में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि इस फोन के 16GB RAM वाले वेरिएंट को सिर्फ मूनस्टोन ब्लैक रंग में उपलब्ध किया जाएगा.
Image
Caption
Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर पर काम करने वाले OnePlus 10T 5G में आपको काफी कुछ दिलचस्प मिलने वाला है. गौरतलब है कि 8 Gen1 प्रोसेसर में ज्यादा हीटिंग होती थी. वहीं खास बात यह है कि 8+ Gen1 में ये हीटिंग की समस्या हल हो चुकी है और यह सबसे तेज रफ्तार वाला प्रोसेसर माना जा रहा है.
Image
Caption
कैमरे की बात करें तो OnePlus 10T 5G में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमेरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा हो सकता है. ये स्मार्टफोन 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है.
Image
Caption
लॉन्चिंग के इस स्मार्टफोन की सेल 6 अगस्त, 2022 को अमेजन की वेबसाइट और OnePlus के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू कर दी जाएगी. लॉन्च ऑफर्स के तहत ये फोन 1500 रुपये के आकर्षक बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
Image
Caption
OnePlus 10T 5G की कीमत की बात करें तो इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 54,999 रुपये हो सकती है और OnePlus 10T 5G के 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 55,999 रुपये हो सकती है. इसे फोन को इस वक्त कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन माना जा रहा है.