LG ने OLED TV की दुनिया में तहलका मचा दिया है. कंपनी ने एक ऐसा टीवी लॉन्च किया है जिसकी कीमत बेहद प्रीमियम कार Mercedes Benz E-Class से भी ज्यादा है. आपके लिए शायद यह यकीन करना मुश्किल हो, लेकिन यह सच है. LG ने मंगलवार को भारत में अपने OLED TV की नई रेंज को लॉन्च किया है जिसकी कीमत होश उड़ा देने वाली है.
Slide Photos
Image
Caption
कंपनी के इन लेटेस्ट टीवी की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है. लॉन्च होने वाला सबसे महंगा टीवी एक OLED Rollable TV है और इसकी कीमत 75 लाख रुपये है.
Image
Caption
कंपनी OLED TV 2022 की रेंज में कई नए फीचर दे रही है. इन टीवी में नया ऐल्फा 9 जेन 5 इंटेलिजेंट प्रोसेसर दिया गया है. ये नए टीवी खास पिक्चर ऐल्गोरिद्म के साथ आते हैं. LG OLED G2 सीरीज के टीवी 55 इंच और 65 इंच मॉडल में आते हैं.
Image
Caption
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने C2 सीरीज को नए 42 इंच वेरिएंट में पेश किया है. इस सीरीज में पहले से 97 इंच, 83 इंच, 77 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 48 इंच के टीवी मौजूद हैं.
Image
Caption
LG 2022 OLED TV में नया वेब ओएस 2022 दिया गया है। यह नया वेब ओएस कई सारे पर्सनलाइजेशन ऑप्शन ऑफर करता है. इसके अलावा नए ओएस में रूम टू रूम शेयर फीचर भी मिलता है. इस फीचर की मदद से यूजर वाई-फाई से अपने फेवरिट कॉन्टेंट को घर में एक टीवी से दूसरे टीवी पर प्ले कर सकते हैं.
Image
Caption
LG इन टीवी में दमदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए प्रीसिजन डीटेल के साथ डॉल्बी विजन IQ दे रहा है. यह डॉल्बी विजन कॉन्टेट के अडिशनल फीचर्स को अनलॉक करता है. इतना ही नहीं, सिनेमाहॉल जैसा साउंड ऑफर करने के लिए इनमें डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है.
Image
Caption
नए टीवी गेमिंग के लिए भी काफी शानदार हैं. कंपनी इनमें गेम ऑप्टिमाइजर मेन्यू दे रही है. यह स्पेशल गेमिंग फीचर और प्रीसेट्स को चुनने का मौका देता है. टीवी में आपको NVIDIA G-SYNC फीचर दिया गया है. इसकी मदद से यूजर VRR सपोर्ट करने वाले गेमिंग प्लैटफॉर्म्स के गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं.