मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में डीजल कारों की बिक्री बरसो पहले बंद कर दी है और इसकी जगह कंपनी ने अपना पूरा ध्यान CNG कारों पर लगाया है. ये फैसला अब कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है और असल में CNG कारें डीजल की कमी पूरी करने लगी हैं. मारुति ने बीते कुछ ही समय में नई और मौजूदा कारों के CNG वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं और इनकी डिमांड भी जोरदार है और अब एक और कार सीएनजी में लॉन्च होने वाली है.
Slide Photos
Image
Caption
मारुति सुजुकी की कारें इतनी लोकप्रिय हैं कि CNG कारों के ग्राहकों को लंबी वेटिंग दी जा रही है. अब कंपनी बहुत जल्द मार्केट में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा का CNG मॉडल लॉन्च कर सकती है. इस नए वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान हाल में देखा गया है. ऐसे में ये माइलेज के लिहाज से भी बेहतरीन है.
Image
Caption
मारुति सुजुकी भारत के CNG कार मार्केट की सबसे बड़ी खिलाड़ी बनी हुई है. फिलहाल कंपनी भारत में ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, अर्टिगा और ईको के CNG वेरिएंट बेच रही है और मारुति का कहना है कि आने वाले समय में और भी कई कारों के CNG वेरिएंट भारत लाए जाएंगे.
Image
Caption
देश में नई ब्रेजा लॉन्च करने की तैयारियां मारुति सुजुकी ने लगभग पूरी कर ली हैं और संभावित रूप से स्टैंडर्ड वेरिएंट के कुछ ही दिनों बाद SUV का CNG वेरिएंट भी पेश किया जाएगा. बता दें कि ये कंपनी की ओर से पहली SUV होगी जिसे CNG विकल्प में भी लॉन्च किया जाएगा. CNG से चलने वाली 2022 ब्रेजा SUV साइज में बड़ी होने के बाद भी जोरदार माइलेज देगी.
Image
Caption
मारुति सुजुकी नई SUV को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च करने वाली है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि नई कार को इस बार विटारा ब्रेजा नहीं, सिर्फ ब्रेजा नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. मारुति सुजुकी इस सबकॉम्पैक्ट SUV के साथ जोरदार फीचर्स देने वाली है जिनमें बेहतर क्वालिटी का केबिन शामिल है.