Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी डिजायर कार को अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में गिना जाता है, लेकिन इसके यूजर्स बहुत ज्यादा फीचर्स नहीं होने की शिकायत करते रहते हैं. इसके चलते स्टार्टिंग रेंज सीडॉन कारों में डिजायर को होंडा अमेज और ह्युदें औरा जैसी कारों से चुनौती मिलती रही है. लेकिन अब ये बीते दिनों की बात मानिए. साल 2008 में पहली बार लॉन्च हुई मारुति डिजायर नवंबर, 2024 में बदले हुए अंदाज में बाजार में उतरी और अपने साथ इतने फीचर्स लाई है कि आप गिनते हुए थक जाएंगे. चलिए आपको मारुति सुजुकी डिजायर के प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और माइलेज आदि के बारे में सबकुछ बताते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
Maruti Suzuki Dzire Price: मारुति सुजुकी डिजायर के चार मॉडल्स बाजार में उपलब्ध हैं. इसके LXi मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 6.84 लाख रुपये है, जबकि इसका सबसे टॉप मॉडल ZXi बाजार में 10.19 लाख रुपये में मिलता है. इनके बीचमें VXi और ZXi मॉडल भी उपलब्ध हैं. इनके अलावा यह कार CNG variant में भी उपलब्ध है, जिनका प्राइस 8.79 लाख रुपये से शुरू होता है.
Image
Caption
Maruti Suzuki Dzire Mileage: मारुति सुजुकी डिजायर पेट्रोल और सीएनजी, दो तरह के ईंधन वाले इंजन में ही आती है. इसका डीजल वेरिएंट बनाना कंपनी ने बंद कर दिया है. इस कार का माइलेज दोनों ही ईंधनों पर बहुत अच्छा है. इस कार के ARAI-certified माइलेज में पेट्रोल MT (Manual Transmission) वेरिएंट का माइलेज 24.79 kmpl है, जबकि पेट्रोल AMT (Autometic Manual Transmission) का माइलेज 25.71 kmpl है. कार का CNG वेरिएंट 33.73 km/kg का माइलेज देता है.
Image
Caption
Maruti Suzuki Dzire Powertrain: मारुति सुजुकी डिजायर कार के पुराने K-सीरीज इंजन को नए Z-सीरीज से बदला गया है. यह 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन नेचुरली एस्पायरेटेड (NA) है. नया इंजन पेट्रोल ईंधन पर 82PS/112Nm पॉवर देता है, जबकि CNG मोड में यह इंजन 70PS/102Nm पॉवर प्रोड्यूस करता है. कार में 5-speed manual gearbox है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर भी 5 स्पीड वाला ही गियरबॉक्स दिया गया है.
Image
Caption
Maruti Suzuki Dzire Features: मारुति सुजुकी डिजायर का यह नया मॉडल 4th-gen है, जिसमें 9-inch का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. यह सिस्टम वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. कार में क्रूज कंट्रोल, एनेलॉग ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जर भी मिलता है. कार में ऑटोमैटिक AC सिस्टम है, जिसमें पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर्स के लिए रियर एसी वेंट्स भी दिए गए हैं.
Image
Caption
Maruti Suzuki Dzire Safety Features: मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स ही गजब नहीं है बल्कि यह पूरी तरह सेफ कार भी है. कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिल्टी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. इसे Global NCAP Testing में 5-स्टार रेटिंग दी गई है. इस टेस्ट में डिजायर ने आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस दी थी.
Image
Caption
Maruti Suzuki Dzire Alternatives: यदि आप इतने फीचर के बाद भी मारुति सुजुकी डिजायर नहीं खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में सबसे बेहतर अल्टरनेटिव Hyundai Aura और Honda Amaze को माना जा रहा है. आप इनके फीचर भी चेक कर सकते हैं.
Short Title
6.84 लाख रुपये की Sunroof वाली कार, जो 5 Star सेफ्टी रेटिंग और देती है 33 किमी क
Maruti Suzuki Dzire Specifications feature this car with 5 star safety rating 33kmpl mileage 360 degree camera sunroof cruise control starting prices only rs 6 84 lakh know all details