महिंद्रा थार रॉक्स का पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड देखें तो औसतन 6,431 यूनिट प्रतिमाह की ब्रिकी हुई है. जब कंपनी ने Thar Roxx को लॉन्च किया तो इस SUV ने उन पोटेंशियल बायर्स को भी आकर्षित किया फैमिली के लिए एसयूवी के साथ ऑफरोडिंग कार खरीदना चाहते थे.
Slide Photos
Image
Caption
देश की प्रमुख SUV कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2020 में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग Thar SUV को लॉन्च किया था. कई बड़े बदलाव और फीचर्स के साथ पेश की गई इस थ्री-डोर थार को लोगों हाथों हाथ लिया था. थ्री-डोर के बाद कंपनी ने सितंबर 2024 में फाइव-डोर मॉडल के तौर पर Mahindra Thar Roxx मार्केट में उतारा, जिसने एक फैमिली कार बायर्स को भी जबरदस्त अपनी तरफ खींचा.
Image
Caption
महिद्रा थार की दीवानगी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2025 तक Thar की कुल बिक्री 259,921 यूनिट बिक गईं. यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. IAM के थोक बिक्री आंकड़ों के अनुसार, Thar Roxx को लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.
Image
Caption
Mahindra Thar Roxx की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी जा रही है. अप्रैल 2025 में पहली बार इस लोकप्रिय एसयूवी की मंथली सेल 10,000 यूनिट्स को भी पार कर गई. फाइव-डोर के मुकाबले थ्री-डोर ने बाजार में शानदार प्रदर्शन किया.
Image
Caption
फाइनेंशियल ईयर 2025 में महिंद्रा ने Thar ब्रांड के दोनों मॉडलों के कुल 84,834 यूनिट की ब्रिकी की. जिसमें 3-डोर थार 46,244 यूनिट, जो कुल ब्रिकी का 55% हिस्सा था. वहीं थार रॉक्स यानी 5-डोर मॉडल के 38,590 यूनिट बिके. इसका कुल सेल का लगभग 45% रहा.
Image
Caption
महिंद्रा थार रॉक्स का पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड देखें तो औसतन 6,431 यूनिट प्रतिमाह की ब्रिकी हुई है. जब कंपनी ने Thar Roxx को लॉन्च किया तो इस SUV ने उन पोटेंशियल बायर्स को भी आकर्षित किया फैमिली के लिए एसयूवी के साथ ऑफरोडिंग कार खरीदना चाहते थे.
Short Title
सिर चढ़कर बोल रही Mahindra Thar की 'दीवानगी', सेल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड