भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पहले जिन भारतीय ब्रांड्स का दबदबा था वे पिछले 7-8 वर्षों में हाशिए पर चले गए थे लेकिन अब इनकी एक बार फिर वापसी हो रही है. इसी कड़ी में भारतीय कंपनी लावा लगातार बेहतरीन फोन बना रही है और अब कंपनी ने अपना नया फोन Lava Blaze Pro लॉन्च करने की तैयारी कर ली है और यह 20 सितंबर को लॉन्च हो सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
अपने नए कम कीमत वाले फोन Lava Blaze Pro को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है Lava Blaze Pro को Lava Blaze के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया जाएगा. इस फोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा और कैमरे के साथ 6X जूम मिलेगा. फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट भी मिलेगा.
Image
Caption
कंपनी ने ट्विटर पर इसकी लॉन्चिंग की जानकारी शेयर की है. हालांकि, कंपनी ने ट्विटर पर 'कमिंग सून' टैगलाइन के साथ ट्वीट किया है और अभी तक इस फोन के नाम की पुष्टि नहीं की है लेकिन अनुमान के अनुसार यह Lava Blaze Pro ही होने वाला है.
Image
Caption
कंपनी द्वारा जारी वीडियो के अनुसार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस होगा. कंपनी के अनुसार Lava Blaze Pro को चार कलर ऑप्शन ब्लू, गोल्डन, मिंट ग्रीन और मस्टर्ड येल्लो कलर में पेश किया किया जाएगा. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेंट फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलेगा.
Image
Caption
Lava के इस फोन के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले मिलेगी. वहीं फोन के 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 6X जूम सपोर्ट मिलेगा, फोन में 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा.
Image
Caption
Lava Blaze Pro को Lava Blaze के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया जाएगा. इस फोन को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया है. Lava Blaze के 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,699 रुपये है. इस फोन को भी इसी कीमत के आस-पास या 2 हजार रुपये अधिक कीमत पर पेश किया जा सकता है यानी की इस फोन को 12 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.