काफी समय से कार प्रेमियों को Kia Carens MPV का इंतजार था. जल्द ही ये कार भारत में लॉन्च होने वाली है. इससे पहले ही Kia India ने इसकी एक झलक पेश की है. इसे इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर बताया जा रहा है. जानते हैं इस कार के इंटीरियर और खास फीचर्स के बारे में-
Slide Photos
Image
Caption
ऑटोमोबाइल कंपनी Kia India का दावा है कि Kia Carens MPV में प्रीमियम इंटीरियर, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स, SUV जैसा एक्सटीरियर और बेहतरीन स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये Kia India की इंडियन मार्केट में चौथी और पहली 7-सीटर कार है.
Image
Caption
इस कार को इसे 'बोल्ड फॉर नेचर, ‘जॉय फॉर रीजन’, ‘पावर टू प्रोग्रेस’, ‘टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ’ और ‘टेंशन फॉर सेरेनिटी' जैसी थीम पर डिजाइन किया गया है. Kia Carens MPV को मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया व्हीकल बताया जा रहा है. इसे आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में किया प्रोडक्शन फैसिलिटी में तैयार किया जा रहा है.
Image
Caption
Kia Carens का बाहरी हिस्सा हाई-टेक स्टाइलिंग वाला है. इसमें आगे की ओर Kia का यूनिक टाइगर फेस डिज़ाइन, हाईलाइट किया गया इनटेक ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) दी गई हैं.
Image
Caption
इसका साइड प्रोफाइल एक मस्कुलर और मजबूत शैली दिखाता है. इसमें दरवाजों पर क्रोम गार्निश है. वहीं 10.25 इंच का ऑडियो वीडियो नेविगेशन टेलीमैटिक्स (एवीएनटी) डैश बोर्ड के बीच में दिया गया है, जो इसे मॉर्डन टच देता है. Kia Carens अगले साल अप्रैल में लॉन्च हो सकती है. कंपनी इसका ऑफिशियल प्राइस तभी रिलीज करेगी. हालांकि इसकी संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
Image
Caption
Kia Carens में 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जिंग, मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स भी मौजूद होने की उम्मीद है. इसके फ्रंट में टाइगर फेस डिजाइन दिया गया है. इसमें LED हेडलैम्पस, डेटाइम रनिंग लाइट (DRLs)जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. इसका लुक बेहद क्लासी और स्ट्रॉन्ग है. युवाओं के बीच इसके पॉपुलर होने की पूरी संभावना है.