डीएनए हिंदी: तकनीक के बदलने के साथ ही कंनपियों ने स्मार्ट गैजेट्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं और कंपनियां नए-नए स्मार्ट गैजेट्स भी इजात करती ही रहती हैं. वहीं इनोवेशन के मामले में सबले आगे गूगल (Google) ही रहता है और गूगल के पास इनोवेशन के पिटारे में एक ऐसा स्मार्ट जैकेट है जिसके जरिए यूजर्स अपने फोन से लेकर कैमरे तक को बिना फोन का इस्तेमाल करते हुए कंट्रोल कर सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
गूगल इनोवेशन को लगातार बढ़ावा देता रहता है और गूगल ने यह जैकेट Levi's के साथ मिलकर बनाया है. गूगल इस स्मार्ट जैकेट को Jacquard ब्रांडिंग के अंतर्गत बेचता है. फिलहाल यह प्रोडक्ट सेल के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था हालांकि ने कॉन्सेप्ट साल 2017 में ही पेश कर दिया था.
Image
Caption
गूगल ने अपने इस स्मार्ट जैकेट में ब्लूटूथ इनेबल 'टैग' दिया है जिसे जैकेट में क्लिप किया जा सकता है. ये टैग एक टचपैड की तरह काम करता है जिसकी मदद से आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ ही कई दूसरे ऐप्स को भी इस जैकेट के गैजेट्स के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है.
Image
Caption
खास बात यह है कि कंपनी के जैकेट में लगा टैग काफी ज्यादा छोटा है जिसकी वजह से इसे जैकेट में यूज करना आसान हो जाता है. नोटिफिकेशन के आने पर यह टैग वाइब्रेट भी करता है. हालांकि, आप इसे पानी में पूरी तरह से धो नहीं सकते हैं.
Image
Caption
गूगल की इस जैकेट को यूज करने के लिए आपको अपने फोन में Jacquard ऐप की जरूरत होगी. इस ऐप की मदद से आप तय कर सकते हैं कि हर जेस्चर के साथ किस ऐप को यूज करना चाहते हैं. इसमें आपको गूगल असिस्टेंट, विभिन्न तरह के अलर्ट, सेल्फी क्लिक करना और लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें आपको नेविगेशन का फीचर भी दिया गया है.
Image
Caption
फीचर्स में एक खास बात यह है कि यूजर्स अपनी मर्जी के हिसाब से जैकेट को प्रोग्राम कर सकते हैं. यहां तक कि हर जेस्चर पर आप अलग-अलग फंक्शन को डीकोड कर सकते हैं. कंपनी ने इस जैकेट को 198 डॉलर (लगभग 15,700 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया था.
Image
Caption
इस जैकेट की मदद से आप म्यूजिक प्ले और पॉज कर सकते हैं. इसके अलावा नेक्स्ट, प्रीवियस, क्या प्ले करना है, अवेयर मोड जैसी सुविधाएं मिलती हैं. ऐसे में टेक सेवी लोगों को लिए यह बेहतरीन गैजेट साबित हो सकती है.