देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV Cars In India) को खूब प्रोत्साहन दिया जा रहा है. वहीं एक दिक्कत यह है कि अनेकों लॉन्चिंग के बाद अभी भी मार्केट में इनकी संख्या काफी कम है. ऐसे में अब अगर आप कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपको अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार की तलाश है तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प लेकर आए हैं जो कि बेहद ही किफायती हो सकती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
नेक्सॉन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी कार माना जा रही है. नेक्सान की बात करें इसमें 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी है. रेंज की बात करें तो टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स एक बार चार्ज होकर ARAI सर्टिफाइड 437 किमी तक चल सकती है. इसकी कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से लेकर 19.24 लाख रुपये तक है.
Image
Caption
ईवी कारों की सूची में सबसे आगे टाटा ही है और Tata Tigor EV कंपनी की फेमस कार है. इसमें परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 74.7 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस कार की बैटरी की क्षमता 26 kWh है. वहीं के रेंज की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होकर 306 किमी तक चल सकती है. जानकारी के मुताबिक Tata Tigor EV XE वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12,49,000 रुपये है.
Image
Caption
भारत की ईवी कारों में MG ZS EV का भी एक अहम नाम है. कार के पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो MG ZS EV में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 176 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है. ARAI क्लेम के मुताबिक यह एक बार चार्ज होकर 461 किमी तक चल सकती है. वहीं MG ZS EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21,99,800 है.
Image
Caption
Hyundai Kona Electric में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर (PMSM) दी गई है. इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 136 PS और टॉर्क 395 Nm है. इसमें 39.2kWh की बैटरी दी गई है. रेंज की बात करें तो ARAI क्लेम के अनुसार यह एक बार चार्ज होकर 452km चल सकती है. कीमत की बात की जाए तो Hyundai Kona Electric की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23,79,000 है.
Image
Caption
Kia EV6 दो वेरिएंट में आती है. इसमें एक किफायती रियर व्हील ड्राइव और दूसरा ऑल व्हील ड्राइव है. परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस कार में 77.4 kWh की बैटरी दी गई है. रेंज के लिए Kia EV6 सिंगल चार्ज में 528 किमी की रेंज दे सकती है. Kia EV6 की एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये है.