डीएनए हिंदी: देश में 5G नेटवर्क धीरे-धीरे लॉन्च हो रहा है. इसके साथ ही देश में हाईस्पीड इंटरनेट की सर्विसेज शुरू हो जाएंगी. वहीं टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि इस साल के अंत तक 5G की सर्विसेज प्रमुख शहरों में शुरू हो सकती हैं. ऐसे में यदि आप 5G फोन लेना चाहते हैं तो आपके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही 5 सस्ते 5G Smartphones के बारे में बताने वाले हैं.
Slide Photos
Image
Caption
Realme Narzo 50 5G की कीमत 15,999 रुपये के करीब हैं लेकिन आप इसे सेल और ऑफर्स में सस्ते में खरीद सकते हैं. Realme की ओर से मिलने वाला यह सबसे अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन है. इस फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
Image
Caption
Redmi 11 Prime 5G को 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब यह फोन सेल में 12,999 रुपये में मिल रहा है. इसे भी आप ईएमआई ऑप्शन के तहत खरीद सकते हैं. इस फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है. यह डुअल कैमरा के साथ आता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जो कि बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक करता है.
Image
Caption
iQoo Z6 Lite 5G को सेल में 13,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 SoC है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन का कैमरा भी अच्छा माना जा रहा है वहीं फोन गेमिंग के लिहाज से भी एक अच्छी डील हो सकता है.
Image
Caption
Samsung Galaxy M13 5G लॉन्च के समय इसका 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मॉडल 13,999 रुपये में लिस्ट हुआ था लेकिन इस पर सेल्स के दौरान आपको मोटा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है. इस फोन की डील पर नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन भी है. Samsung Galaxy M13 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5इंच HD प्लस डिस्प्ले है और यह MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ आता है.
Image
Caption
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G, को लॉन्च के समय 19,999 रुपये में उतारा गया था. इस में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इस फोन में Snapdragon 695 SoC है और 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसके अलावा फोन एक क्लीन यूआई एक्सपीरियंस के साथ आता है.