डीएनए हिंदी: किसी भी सरकारी काम के लिए आज के वक्त में आधार कार्ड एक अहम जरूरत के तौर पर जाना जाता है. इसके जरिए सभी तरह के काम काज आसानी से हो जाती है. इस एक कार्ड के जरिए अब लोग बिना पास बुक बैंकिंग का काम कर लेते हैं और बिना राशन कार्ड, राशन उठा लेते हैं. ऐसे में लोग पहचान के लिए भी वोटर आईडी से ज्यादा आधार का इस्तेमाल करते हैं लेकिन असल में आधार कार्ड का लापरवाही से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके जरिए सिम कार्ड भी खरीदा जाता है.
Slide Photos
Image
Caption
आधार कार्ड के जरिए आप आसानी से जाकर किसी भी दुकान से किसी भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का सिम कार्ड खरीद सकते हैं. इसके चलते अब सिम कार्ड खरीदने से लेकर नंबर चालू करने तक एक एक सेकेंड में आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है, इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आखिर आपके फोन पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं.
Image
Caption
आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं इस बात का पता लगाना बिल्कुल भी कठिन नहीं है. आप आसानी से कुछ सेकेंडों में यह पता लगा सकते हैं कि आखिर आपके आधार कार्ड पर इस समय कितने सिम रजिस्टर्ड हैं. साथ ही आपके किसी सिम का प्रयोग किसी गलत काम के लिए तो नहीं किया जा रहा है.
Image
Caption
सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम लिया जा सकता है लेकिन यह सभी सिम केवल एक ऑपरेटर नहीं यूज कर सकता है. एक वक्त पर आप अधिकतम 6 सिम कार्ड का यूज कर सकते हैं. अगर आपको यह नहीं पता है कि आपके आधार पर कुल कितने सिम एक्टिव हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके यह आसानी से पता कर सकते हैं.
Image
Caption
आप टेलीकॉम विभाग के पोर्टल पर जाकर यह आसानी से चेक कर सकते हैं आपके आधार पर कितने सिम एक्टिव हैं. इसके साथ ही अगर आपको कोई फर्जी सिम लिस्ट में मिलता हैं तो आप उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं. इसके साथ जो सिम यूज में नहीं हैं और आप उसे अपने आधार से हटाना चाह रहे हैं तो उसे हटा भी सकते हैं. इसके लिए जिस पोर्टल की शुरुआत की गई है उसका नाम Telecom Analytics For Fraud Management and Consumer Protection (TAFCO) है.
Image
Caption
इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर विजिट करें.
यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें. आगे मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
ओटीपी डालते ही आपके सामने आधार से लिंक्स सिम की लिस्ट ओपन हो जाएगा.
वहीं अगर कोई अवैध नंबर मिलता है तो उसे ब्लॉक भी करा सकते हैं.