डीएनए हिंदीः हमारे स्मार्टफोन्स में कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जिनके पास हमारे फोन के कॉन्टैक्ट्स, माइक्रोफोन और कैमरे का एक्सेस होता है. ऐसा इस लिए होता है कि जब हम अपने स्मार्टफोन में इन ऐप्स को इंस्टॉल कर रहे होते हैं तो बिना सोचे-समझे इन्हें सभी चीजों का एक्सेस दे देते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है ये परमिशन देना आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि ये ऐप्स और आपका फोन हमेशा आपकी बातें सुनते रहते हैं. 

दरअसल गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया ऐप्स को आप तभी इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप इन्हें माइक और कैमरे की परमिशन देंगे जैसे गूगल वॉयस असिस्टेंट के लिए आपको माइक्रोफोन की परमिशन देनी पड़ती है. इसका एक्सेस दिए बिना आप वॉयस असिस्टेंट को कमांड नहीं दे सकते हैं. इसके अलावा वॉयस टू स्पीच फीचर का इस्तेमाल करने के लिए भी हमें माइक का एक्सेस देना पड़ता है. 

इसके अलावा फेसबुक जैसे ऐप्स भी माइक्रोफोन की परमिशन देनी पड़ती है. यह ऐप टैप टू स्पीच और वीडियो चैटिंग के लिए इसकी परमीशन मांगता है. हम इन ऐप्स को आसानी से परमिशन दे देते हैं लेकिन जब हम इसके माइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं तब भी बैकेंड में ये ऐप्स काम करते रहते हैं और माइक्रोफोन के जरिए हमारी सारी बातें सुनते रहते हैं. हमारी बातों को सुन कर ये ऐप्स हमें विज्ञापन दिखाते हैं और अन्य चीजों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. इसलिए जरूरी है कि जिन ऐप्स को हम इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके सभी एक्सेस को बंद कर दें. तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इससे छुटकारा पा सकते हैं और इन ऐप्स को आपकी बात सुनने से रोक सकते हैं...

iPhone में ऐसे बंद करें माइक्रोफोन का एक्सेस

- सबसे पहले अपने फोन के Settings में जाएं
- इसके बाद Privacy & Settings ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको Microphone का लेबल दिखाई देगा.
- इस पर क्लिक करें और फिर जिन ऐप्स को आप माइक्रोफोन का एक्सेस नहीं देना चाहते हैं उसके टॉगल को बंद कर दें.

Android स्मार्टफोन में ऐसे बंद करें एक्सेस

- अपने स्मार्टफोन में माइक्रोफोन का एक्सेस बंद करने के लिए  फोन की Settings में जाएं.
- इसके बाद Privacy and Security ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं.
- यहां आपको माइक्रोफोन, कैमरा और दूसरे एक की जानकारी मिलेगी जिसमें आप पता कर सते हैं कि आपने किस ऐप को आपने परमिशन दी है. 
-  जानकारी मिलने के बाद आप ऐप को दी गई परमिशन को आसानी से रिमूव कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Your smartphone listening your secret bedroom chat switch off this setting asap
Short Title
ध्यान दें! कहीं आपकी प्राइवेट बातें तो नहीं सुन रहा है आपका Smartphone!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Phone listening your voice
Caption

Phone listening your voice

Date updated
Date published
Home Title

ध्यान दें! कहीं आपकी प्राइवेट बातें तो नहीं सुन रहा है आपका Smartphone!