डीएनए हिंदी: Twitter आज के समय में तेजी से पापुलर हो रहा है. वहीं Twitter पर ब्लू टिक (Blue Tick) एक स्टेटस सिंबल बन गया है और इसके चलते लोगों को अलग पहचान भी मिलती है लेकिन अब साइबर क्रिमिनल्स इसके जरिए लोगों के फोन और गैजेट्स पर सेंधमारी कर रहा है. इसको लेकर एक नया मामला नोएडा से सामने आया है जिसको लेकर एक महिला ने नोएडा पुलिस की साइबरसेल विंग में शिकायत की है.
दरअसल, नोएडा पुलिस में शिकायत करने वाली एक पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई किया था. चंद घंटों में ट्विटर ने उसका अकाउंट वेरिफाई करते हुए ब्लू टिक भी दे दिया लेकिन उसके बाद अचानक उसे मैसेज आने लगे. महिला के मुताबिक ट्विटर पर उसे एक शख्स ने मैसेज किया और बताया कि वह ट्विटर कंपनी से है और इसके साथ ही फ्रॉड की शुरुआत हुई थी.
दस हजार से कम में मिलेगा Xiaomi का ये जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स
मांग ली सारी निजी जानकारी
शिकायतकर्ता के मुताबिक उस शख्स ने पीड़िता से उसका मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज मांगे. उसने पीड़िता को ये भी कहा कि अगर वो ये तमाम चीजें शेयर नहीं करेगी तो उसका अकाउंट वेरिफाई नहीं हो पाएगा.
इस मामले में पीड़ित महिला ने मोबाइल नंबर समेत तमाम दस्तावेज शेयर कर दिए. इसके बाद में उसके मोबाइल पर एक लिंक आया और उसका मोबाइल हैक हो गया. इस मामले में महिला ने तेजी दिखाते हुए तुरंत अपना पासवर्ड बदल लिया लेकिन एक खास बात यह है कि कुछ ही देर में महिला की मुसीबतें बढ़ गईं थीं.
8000mah की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ TCL का ये जबरदस्त 5G टैबलेट, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर्स
Twitter पर ही कराएं वेरिफिकेशन
वहीं हम आपको बता दें कि यदि आप ट्विटर पर ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो आपको स्वयं ही ट्विटर के वेरिफिकेशन सेक्शन में जाकर अप्लाई करना होगा. इसके अलावा वेरिफिकेशन का कोई भी तरीका बेकार है. यह आपको मुसीबत में डाल सकता है. इसलिए ब्लू टिक पाने के लिए किसी भी शख्स के बहकावे में न आएं वरना आप और आपका फोन दोनों एक बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Twitter के Blue Tick की वजह से हैक हो सकता है आपका फोन, साइबर चोर अपना रहे ये तकनीक