डीएनए हिंदी: मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny 5 door) अपने असाधारण रूप से सक्षम ऑलग्रिप प्रो फोर व्हीलर ड्राइव सिस्टम के अलावा अपनी नई वाइड कस्टमाइजेशन जानी जा रही है. गाड़ी के लॉन्च होने के साथ ही लोगों ने इसे अपनी पसंद के मुताबिक कस्टमाइज करना शुरू कर दिया. इनमें से एक काफी पॉपुलर कस्टमाइजेशन ऑप्शन जी वैगन किट है जो जिम्नी की अपीयरेंस को एक छोटी मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास जैसा लुक देती है. बेंगलुरु की वीएम कस्टम कंपनी ने इंडिया के पहली 5 डोर वाली जिम्नी को 'जी वैगन किट' के साथ प्रोफेशनली कस्टमाइज किया है. आइए आपको दिखाते हैं इसकी वीडियो.

जिम्नी बनी Mercedes-AMG G 63
वीएम कस्टम्स यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड की गई है जहां पर दिखाया गया है कि कितनी बढ़िया तरीके से 5 डोर वाली जिम्नी को जी वैगन किट का इस्तेमाल करते हुए कस्टमाइज किया गया. इसके एक्सटीरियर (बाहरी लुक) से लेकर जिम्नी के इंटीरियर तक का लुक पहले से बेहतर हो गया है. इसके फ्रंट बंपर, फ्रंट ग्रिल फॉग लैंप के साथ यह गाड़ी एक मर्सिडीज एएमजी G63 की तरह दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: Tata Motors ने भारत में अपनी सबसे किफायती CNG SUV की लॉन्च, 7.09 लाख रुपये से है शुरू



अंदर से बाहर तक पूरी तरह से कस्टमाइज हुई जिम्नी
इस कस्टमाइज जिम्नी में फेंडर-माउंटेड क्लियर-लेंस टर्न इंडिकेटर्स, शार्प और फ्लैट बोनट, फ्लेयर व्हील, ब्लैक-आउट रियरव्यू मिरर और टेल लैंप में एलईडी इंसर्ट किए गए हैं. इसके अलावा कस्टमाइज पांच-दरवाजे वाली जिम्नी में  गाडी की रूफ पर लगे एलईडी बार लाइट्स और एक रियर रूफ स्पॉइलर, लो-प्रोफाइल टायरों के साथ 18 इंच के आफ्टरमार्केट ब्लैक अलॉय व्हील और एक स्लीक ग्लॉस ब्लैक रूफ फिनिश शामिल है.

ये भी पढ़ें: भारत की सबसे महंगी MUV कार हुई लॉन्च, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे 4 Innova

भारत में स्ट्रक्चरल चेंज है बैन
आपको बता दें कि मारुति जिम्नी में सिर्फ लुक को लेकर कस्टमाइजेशन किया गया है कार के अंदर के इंजन और वर्किंग सिस्टम में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है क्योंकि ऐसा करना भारत के अंतर्गत कानूनी गुनाह है भारत में गाड़ियों की मॉडिफिकेशन को लेकर अलग से नियम कानून बने हुए हैं अगर आप मॉडिफिकेशन कराते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
worlds-first-maruti-suzuki-jimny-5-door suv modified-to-look-like-mercedes-benz-g-wagon
Short Title
इस कंपनी ने बनाया मारुति सुजुकी जिम्नी को बनाया मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maruti Suzuki Jimny 5-door SUV Modified to Mercedes-Benz G-Wagon
Date updated
Date published
Home Title

इस कंपनी ने बनाया मारुति सुजुकी जिम्नी को बनाया मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन, देखें वीडियो

Word Count
401