सोशल मीडिया पर आए दिन कोई वीडियो वायरल होता रहता है. आए दिन लोग फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. पर इनमें कुछ पोस्ट ऐसी होती हैं जो सबका ध्यान खींच लेती हैं. आप भी सोशल मीडिया पर तो एक्टिव रहते ही होंगे और ऐसे तमाम वायरल कंटेंट आप भी देखते ही होंगे. कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हैं जिसे लोगों ने सिर्फ वायरल होने के इरादे से बनाया होता है और वीडियो में को देखने के बाद लोग समझ जाते हैं कि यह स्क्रिप्टेड है. हाल ही में वायरल हुए वीडियो के बारे में भी लोगों का कुछ यूं ही कहना है.
वायरल वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किचन में रोटी बना रही है. एक रोटी को उसने तवे पर डाला है तो वहीं, दूसरी रोटी बेल रही है. इतने में ही फोन किसी का फोन आथा है और वो फोन उठाकर बात करने लगती है, साथ ही एक हाथ में बेलन को उठा लेती है. उस बेलन में आधी बेली हुई रोटी चिपक जाती है. फोन पर बात करने के बाद महिला फोन रखती है और देखती है कि उसकी रोटी गायब हो गई है. इसके बाद वो चारों तरफ उसे ढूंढने लगती है.
ये भी पढ़ें-Work From Home का चक्कर पड़ा भारी, इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक का दिया झांसा, महिला ने गंवाए लाखों
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर 00happyforest00 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा है और लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- एक्टिंग नहीं ओवरएक्टिंग है ये. दूसरे यूजर ने लिखा- ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काटो इसके. तीसरे यूजर ने लिखा- वो सब समझ में आता है लेकिन किचन में कैमरा कौन लगाता है. चौथे यूजर ने लिखा- वो खुद से ही छिपा रही थी. वहीं एक ने लिखा कि उसके पड़ोसियों ने बताया कि वो अब भी रोटी खोज रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

किचन में खाना बनाते समय महिला ने की ऐसी हरकत, Viral Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी