डीएनए हिंदी: इंटरनेट आज के समय में लोगों की अहम जरुरत है. वहीं मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) से ब्राउजिंग उतनी बेहतरीन नहीं होती है जितनी कि वाई-फाई (WiFi) से. यही कारण है कि अब सार्वजनिक स्थानों पर बिना पासवर्ड के WiFi इंटरनेट यूज करने की सुविधा मिलती है लेकिन क्या आपको पता है कि यही सुविधा लोगों के लिए डाटा चोरी (Data Privacy) होने की वजह बन जाती है.
दरअसल, कई जगहों पर पब्लिक वाईफाई Public इंस्टॉल किया जाता है जिसे आप बिना पासवर्ड के इस्तेमाल कर सकते हैं और ये पब्लिक वाईफाई हैकर्स (Public Wi-Fi Hackers) के लिए चोरी करने का एक काफी आम जरिया बन जाते हैं. दरअसल हैकर्स दो तरह से अटैक करते हैं. पहला तरीका मैन इन द मिडल (MITM) अटैक है जिसमें यूजर्स को ठगने और उनका डेटा चुराने के लिए हैकर्स एक खतरनाक थर्ड पार्टी इन्टर्सेप्ट का इस्तेमाल करते हैं.
कैसे चोरी होता है डाटा
वहीं डाटा चुराने वाले हैकर्स के दूसरे अटैक की बात करें तो इस दूसरे तरह के अटैक में हैकर्स बहुत आसानी से लोगों के फोन्स में घुस जाते हैं. दरअसल पैकेट स्निफिंग अटैक में हैकर्स वाईफाई के जरिए एक्सेस की गई जानकारी को प्राप्त करते हैं. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि इस तरह हैकर्स आपसे क्या चुरा सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इस तरह के साइबर अटैक्स से हैकर्स आपका पता, आपकी तस्वीरें और वीडियोज और आपके बैंक डिटेल्स जैसी जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं.
सिंगल चार्ज पर 7 दिन चलेगी ये प्रीमियम Smartwatch, जानिए क्या है इसकी कीमत और फीचर्स
VPN का करें इस्तेमाल
अगर आपको इस तरह के वाईफाई इंटरनेट से बचना है तो आपको वीपीएन (VPN) यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) का इस्तेमाल करना चाहिए. ये पब्लिक नेटवर्क पर भी प्राइवेट नेटवर्क की सुविधा देगा और यूजर्स को सुरक्षित तरह से इंटरनेट यूज करने की आजादी देगा. वहीं यदि आपके पास VPN की सुविधा नहीं है तो WiFi का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि कभी भी सार्वजनिक WiFi नेटवर्क से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का या निजी अकाउंट्स को एक्सेस न करें.
20 हजार से कम कीमत में मिलेंगे ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, चेक करें इनके शानदार फीचर्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Wi-Fi के इस्तेमाल में बरतें सावधानी, आसानी से चोरी हो जाएगा Smartphone का डाटा