डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन पर अनेकों फीचर्स होते हैं. चैटिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग के जरिए लोग किसी भी व्यक्ति से कभी-भी बात कर सकते हैं लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा उलझन तब होती है जब फोन अपना प्राथमिक काम ही आसानी से नहीं कर पाते हैं जो कि फोन से साधारण कॉलिंग का है. लोगों को कई बार अपने अहम कॉल्स के दौरान बात करने में समस्या आती है और यदि आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो आपको बता दें कि अब कंपनियों ने एक जबरदस्त फीचर दिया है जो कि वाईफाई कॉलिंग (Wi-Fi Calling) के नाम से जाना जाता है. 

Wi-Fi Calling फीचर क्या है? 

दरअसल. हाल के वर्षों में स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फोन्स में वाईफाई का फीचर दिया है. वहीं अपडेट के जरिए पुराने फोन्स में भी इसे पहुंचाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये वाई-फाई कॉलिंग का फीचर काम कैसे करता है तो आपको बता दें कि इस फीचर से यूजर खराब नेटवर्क वाले क्षेत्र में भी बिना किसी दिक्कत के बात की जा सकती है इसके लिए आपको बस वाई-फाई की आवश्यकता होती है.

सिंगल चार्ज में 300 KM की रेंज देगी MG की ये Electric Car, देखिए कैसा होगा इसका डिजाइन

इसे ऐसे समझते हैं कि अगर आप अपने घर या ऑफिस में हैं, जहां वाई फाई नेटवर्क कनेक्शन है तो आप इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं. ये आपके फोन के नेटवर्क को वाई फाई नेटवर्क के साथ जोड़कर मजबूत कर देता है इस फीचर से आप वॉइस और वीडियो कॉल दोनों कर सकते हैं और आपकों किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. 

Wi-Fi Calling का कैसे होगा इस्तेमाल

वाई फाई कॉलिंग का यह फीचर आईफोन और एंड्रॉयड दोनों में दिया जाता है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

Android यूजर्स के लिए

सबसे पहले आपको अपने फोन को वाई फाई नेटवर्क के साथ कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपने फोन की settings में जाना है फिर Connections ऑप्शन में आपको Wi-Fi Calling का ऑप्शन मिलेगा. इसी Wi-Fi calling के ऑप्शन को आपको इनेबल करना होगा. आपका फोन वाईफाई से कनेक्ट हो जाएगा और फिर नेटवर्क मजबूत हो जाएगा. 

WhatsApp ने यूजर्स को दी चेतावनी, सिक्योरिटी में आई बड़ी समस्या

iPhone यूजर्स के लिए

वहीं यदि आप आईफोन यूजर्स हैं तो यहां भी सबसे पहले आपको अपने फोन को वाई फाई नेटवर्क के साथ कनेक्ट करना होगा. इसके बाद iPhone की Settings में जाकर Wi-Fi Calling का फीचर  इनेबल करना होगा और फिर आप आसानी से यह फीचर इनेबल कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Wi-Fi Calling: problem during phone calls then know the feature of Wi-Fi calling
Short Title
फोन कॉल्स के दौरान होती है दिक्कत तो जान लीजिए Wi-Fi का फीचर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wi-Fi Calling: problem during phone calls then know the feature of Wi-Fi calling
Date updated
Date published
Home Title

फोन कॉल्स के दौरान होती है दिक्कत तो जान लीजिए Wi-Fi Calling का फीचर