डीएनए हिंदी: देश में 5G Network नेटवर्क का हल्ला मचा हुआ है. 1 अक्टूबर को जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक तौर पर 5G की लॉन्चिंग कर दी है तब से लोगों के सवाल बस यही हैं. 5G कब चलेगा, कैसे चलेगा, किन फोन्स पर चलेगा? टेलीकॉम कंपनियां बड़े-बड़े दावे कर रही हैं कि वे शुरुआत में मुफ्त 5G की सर्विसेज तक देंगी. अब आम आदमी की बात करें तो तकनीकी तौर पर हो रहे इन बदलावों के चलते लोगों को 5G तो छोड़िए 4G नेटवर्क तक में समस्या आने लगी है. अब यह समस्या क्या है और क्यों हो रही है चलिए इसे समझते हैं.

टेलीकॉम कंपनियों द्वारा देश के 4 शहरों में 5G नेटवर्क शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है. इसमें रिलायंस जियो से लेकर वोडाफोन-आईडिया, भारती एय़रटेल सभी शामिल हैं. कंपनियों का कहना है कि देश के प्रमुख शहरों में दिसंबर 2022 के अंत तक 5G की सर्विस इनेबल करने का दावा कर रही है लेकिन समस्या यह है कि जिन चार शहरों में 5G की सर्विस इनेबल की गई हैं वहां लोगों को 4G के इस्तेमाल करने तक में दिक्कत आ रही है. लोग इंटरनेट ही नहीं बल्कि कॉलिंग तक ठीक से नहीं कर पा रहे हैं.

मिशन गुजरात पर AAP, राघव चड्ढा पर केजरीवाल ने खेला दांव, क्या है BJP के खिलाफ नई रणनीति?

4G नेटवर्क में समस्या

इस मामले में तकनीक से जुड़े गए कुछ सर्वे किए गए हैं जिनकी रिपोर्ट बताती है कि jio और Airtel का नेटवर्क इस्तेमाल करने पर में समस्या आ रही है. लोगों के फोन पर VoltE का फीचर्स थोड़ी देर में इनेबल-डिसेबल हो रहा है. इसके अलावा जब कॉलिंग के दौरान इंटरनेट के इस्तेमाल की आवश्यकता पड़ती है तो लोग का इंटरने एज नेटवर्क पर चला जाता है और काम करना ही बंद कर देता है. 

यह समस्या दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में यूजर्स को हो रही है. इन नेटवर्क पर कॉल ड्रॉप और कॉल कनेक्शन को लेकर समस्या का जिक्र किया गया है. यदि फोन लग भी रहा है तो सामने वाले व्यक्ति की आवाज नहीं आ रही है. वहीं इंटरनेट कनेक्शन में भी समस्या आ रही है. लोग कॉल ड्रॉप के चलते बात तक नहीं कर पा रहे हैं. 

Gujarat Election: जानें, हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात चुनावों की तारीखों की घोषणा क्यों नहीं हुई

क्यों हो रही है यह समस्या

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर यह समस्या क्यों आ रही है तो आपको बता दें कि इन दिनों कंपनियां 4G से 5G में अपने नेटवर्क को शिफ्ट कर रही हैं. इसके चलते टॉवर्स की फंक्शनिंग तक में बदलाव किए जा रहे हैं. इस नेटवर्क माइग्रेशन के लिए टॉवर में अन्य पार्ट्स भी लगाए जा रहे हैं जिसके चलते उन्हें बंद होते हैं. इसके साथ ही पूरा नेटवर्क टेस्टिंग प्रोसेस में रहता है. इसलिए हमें नेटवर्क की समस्या होती है. यह माना जा रहा है कि अभी कुछ महीनों तक यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यह क्षेत्रों के अनुसार हो सकता है. जिन क्षेत्रों के टेलीकॉम से जुड़े टावर्स में काम होगा. वहां इस प्रकार की समस्या देखने को मिल सकती है. 

HP Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कितनी कठिन है AAP की डगर, BJP और कांग्रेस में कितना दम? जानिए सबकुछ

अभी करना होगा और इंतजार

आपको बता दें दिल्ली मुंबई वाराणसी कोलकाता और कोलकाता में जियों ने अपना 5G नेटवर्क शुरू कर दिया है. इसके अलावा एयरटेल ने भी दिल्ली समेत देश के 13 शहरों में 5G का ऐलान कर दिया है. वहीं एक बड़ी समस्या यह भी है कि अभी भी 5G का इस्तेमाल यूजर्स अपने 5G फोन में नहीं कर पा रहे हैं.

इसकी अहम वजह यह है कि अभी स्मार्टफोन्स पर कंपनियों ने 5G के लिए सॉफ्टवेयर इनेबल नहीं किया है और इसे इस साल के अंत तक इनेबल करने की बात सभी कंपनियों ने कही है. इसका सीधा मतलब यह है कि अभी आम आदमी को 5G के इस्तेमाल के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Why network getting error shifting 4G 5G problem coming even calling
Short Title
Why network getting error shifting 4G 5G problem coming even calling
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Why network getting error shifting 4G 5G problem coming even calling
Date updated
Date published
Home Title

4G से 5G में  शिफ्ट होने पर क्यों फुस्स हो रहा है नेटवर्क, कॉलिंग तक में आ रही है समस्या