डीएनए हिंदीः WhatsApp अपने ऐप में एक ऐसा कमाल का फीचर लाने वाला है जो गूगल मीट (Google Meet) और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) जैसे ऐप्स की छुट्टी कर सकता है. दरअसल इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को ग्रुप चैट में कॉल शेड्यूल करने का ऑप्शन देगा.यह फीचर गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसा है जिसमें यूजर्स को एडवांस में मीटिंग शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलता है.
इस फीचर को वॉट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने ट्रैक किया है और कहा है कि वॉट्सऐप वॉट्सऐप कॉल शेड्यूल फीचर पर काम कर रहा है. WABetaInfo ने अपने रिपोर्ट में कहा, "वॉट्सऐप वर्तमान में एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अपने ग्रुप चैट के भीतर कॉल शेड्यूल करने की क्षमता प्रदान करता है. इस फीचर के लिए धन्यवाद, यूजर्स ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ एडवांस में कॉल शेड्यूल करने में सक्षम होंगे."
इसके साथ ही WABetaInfo ने आने वाले फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसे बीटा वर्जन में देखा गया है. इसके मुताबिक शेड्यूल कॉल फीचर यूजर्स को कॉल का टाइटल, डेट और टाइम सेट करने का मौका देगा जिससे ग्रुप में मौजूद सभी यूजर्स को यह पता चल सके कि कॉल कब होने वाली है. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इससे लोगों को बार-बार किसी चीज के लिए याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ग्रुप मेंबर्स कॉल के समय के हिसाब से अपना शेड्यूल प्लान कर सकेंगे.
WABetaInfo ने कहा है कि यह फीचर अभी डेवलप किया जा रहा है और इसे भविष्य में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह फीचर सभी यूजर्स को कब मिल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WhatsApp लाने जा रहा है एक और धांसू फीचर, Google Meet और Microsoft Teams की हो जाएगी छुट्टी!