डीएनए हिंदी: पॉपुलर इंस्टेंट मैंसेजिंग साइट वॉट्सऐप (WhatsApp) पर बेहतरीन फीचर्स लॉन्च हो रहे हैं जिससे चैटिंग एक्सपीरियंस कमाल का होता जा रहा है. ऐसे में अब दो नए फीचर लाने वाला है. खास बात यह है कि ये फीचर्स जो यूजर्स को स्पेसिफिक कॉनटैक्ट के साथ शेयर की जाने वाली जानकारी को शेयर करने से रोकते हैं. इसके अलावा ऐप यूजर्स को यह भी कंट्रोल करने की इजाजत देती है उनके स्टेटस अपडेट और प्रोफाइल डिटेल को कौन देख सकता है.

इसके साथ ही यूजर्स यह भी देख सकते हैं कि उनको द्वारा शेयर किए गए मैसेज को किसी ने पढ़ा है या नहीं. इतना ही नहीं यूजर्स अपने किसी भी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक भी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कंपनी ऐप में किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के फीचर को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है.

दुनिया के पहले मोबाइल फोन का क्या था नाम, कितनी थी कीमत, जानिए सब कुछ

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp अपने ऐप में किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के लिए दो नए तरीके जोड़ने पर काम कर रहा है. अब तक यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक के लिए चैट ओपन करते हैं. इसके लिए उन्हें पर्सनल चैट में जाकर कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करना होता है और फिर नीचे स्क्रॉल करके और ब्लॉक पर टैप करना होता है. 

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले वॉट्सऐप चैट लिस्ट में किसी को भी ब्लॉक करने का विकल्प प्रदान करेगी. ब्लॉग साइट ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि इससे यूजर्स बिना चैट खोले किसी भी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकेंगे. वहीं अगर कोई यूजर्स किसी अनॉन नंबर से मैसेज आता है, तो ऐसे मामले में भी यूजर्स चैट ओपन किए बिना ही ब्लॉक कर सकेंगे.

सर्दियों में फ्री में चलेगा Geyser और LED TV, जानें कितना भी इस्तेमाल करने पर क्यों नहीं आएगा बिजली का बिल  

जानकारी के मुताबिक कंपनी ने कुछ सेलेक्टेड बीटा यूजर्स के लिए इस सुविधा को शुरू करना शुरू कर दिया है. यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉट्सऐप बीटा ऐप के 2.23.2.10 वर्जन पर उपलब्ध होगा. हालांकि आईओएस के लिए ऐसे किसी फीचर का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
whatsapp two new features launch easy to block any contact
Short Title
WhatsApp New Features: वाट्सऐप ला रहा है दो नए फीचर्स, यूजर्स कोई परेशान करे तो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
whatsapp two new features launch easy to block any contact
Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp ला रहा दो नए फीचर्स, यूजर्स कोई परेशान करे तो आसानी से कर सकेंगे ब्लॉक