डीएनए हिंदीः WhatsApp लगातार अपने कॉलिंग फीचर को बेहतर बनाने में लगा हुआ है. कंपनी ने कुछ महीनों पहले कॉलिंग के लिए लिंक क्रिएट (Create Call link) करने का ऑप्शन दिया था. अब कंपनी एक इसको लेकर एक और फीचर पर काम कर रही है जिसका नाम  "शेड्यूल ग्रुप कॉल्स" है. इस फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप कॉल्स को निर्धारित समय के लिए शेड्यूल कर सकेंगे. 

WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर अंडर डेवलपमेंट है और अभी इसे बीटा टेस्टर्स के लिए भी रिलीज नहीं किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक यह ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ एक साथ कॉल करने को बेहद आसान बना देगा. नए फीचर में यूजर्स को मेन्यू में कॉल शेड्यूल करने ऑप्शन दिया जाएगा जिसकी मदद से वो ग्रुप के अन्य सदस्यों के लिए आसानी से कॉल शेड्यूल कर सकेंगे. 

ग्रुप कॉल को दे सकेंगे नाम

इसके अलावा यूजर्स ग्रुप कॉल स्टार्ट होने के समय का चुनाव कर सकते हैं और शेड्यूल किए गए कॉल को एक नाम दे सकेंगे. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ग्रुप कॉल शेड्यूलिंग सुविधा ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों के साथ काम करेगा. इसके साथ ही कॉल शुरू होने पर, ग्रुप के सभी सदस्यों को सूचित किया जाएगा ताकि वे जल्दी से इसमें शामिल हो सकें.

एक और नए फीचर पर काम कर रहा है वॉट्सऐप

वॉट्सऐप कथित तौर पर एक और फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को iOS बीटा प्लेटफॉर्म पर मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन देगा. यह फीचर यूजर्स को किसी भी गलती को ठीक करने या मूल संदेश में कोई एडिशनल जानकारी जोड़ने या एडिट करने के लिए 15 मिनट तक का समय देगा. कंपनी अभी इस फीचर पर काम कर रही है और अभी तक इसे बीटा यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
WhatsApp planning to launch schedule group call feature for its users know how it is going to work
Short Title
अब Google Meet की होगी छुट्टी, WhatsApp लाने जा रहा है यह कमाल का फीचर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
whatsApp
Caption

whatsApp

Date updated
Date published
Home Title

अब Google Meet की होगी छुट्टी, WhatsApp लाने जा रहा है यह कमाल का फीचर