डीएनए हिंदीः वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नई-नई सुविधा पेश कर रहा है इसी कड़ी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और नई सुविधा की शुरुआत की है. इसकी मदद से यूजर्स मेट्रो ट्रेन के टिकट की खरीदारी कर सकते हैं और साथ ही और भी कई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. दरअसल वॉट्सऐप बिजनेस ने अपने प्लेटफॉर्म पर ट्रांजिट सुविधाएं देने के लिए कई भारतीय शहरों के मेट्रो रेल सर्विस प्रोवाइडर्स से साझेदारी की है. 

WhatsApp चैटबॉट की मदद से यूजर्स टिकट बुक करने, खरीदने, कैंसिल करने के साथ-साथ रिचार्ज भी कर सकेंगे. इसके अलावा उन्हें ट्रेन की टाइमिंग, जर्नी रूट और किराया आदि की भी जानकारी मिल जाएगी. यह सर्विस बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद और पुणे उपलब्ध है. इसके लिए बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL), मुंबई मेट्रो, पुणे मेट्रो और L&T रेल हैदराबाद लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. 

बैंगलोर के यूजर्स को करना होगा इस नंबर पर मैसेज

बैंगलोर में, नम्मा मेट्रो के यात्री अंग्रेजी या कन्नड़ में चैट कर सकते हैं और एंड-टू-एंड क्यूआर टिकटिंग सेवा का उपयोग करके टिकट खरीद या रद्द कर सकते हैं. इसके साथ ही किराए का विवरण, कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और कार्ड रिचार्ज भी करा सकते हैं. अगर आप चैटबॉट को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो 'https://wa.me/+918105556677' पर 'Hi' भेज सकते हैं. 

मुंबई  के यूजर्स को करना होगा इस नंबर पर मैसेज

मुंबई मेट्रो के यूजर वॉट्सऐप पर ई-टिकट खरीद सकते हैं. इन टिकटों को ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन गेट पर वैरिफाई करना होगा. इनमें किराए से लेकर जारी करने की तारीख तक हर प्रमुख यात्रा की जानकारी मिलेगी. शुरुआत करने के लिए यूजर्स को 'https://wa.me/+918105556677' पर 'Hi' मैसेज करना होगा.

पुणे के यूजर्स को करना होगा इस नंबर पर मैसेज

पुणे मेट्रो के यात्री'https://wa.me/+918105556677' पर 'Hi' लिखकर चैटबॉट को एक्टिवेट कर सकते हैं. वहीं हैदराबाद में, मेट्रो यात्री ई-टिकट बुकिंग URL प्राप्त करने के लिए चैटबॉट को पिंग कर सकते हैं, जो 5 मिनट के लिए वैध है. इस URL का उपयोग करके, वे एंड-टू-एंड डिजिटल पेमेंट-इनेबल्ड टिकट बुकिंग तक पहुंच सकते हैं. यूजर्स को इसके लिए 'https://wa.me/+918105556677' पर Hi लिखकर भेजना होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
WhatsApp partners with Bangalore Mumbai Pune metro service providers introduces e-ticketing chatbot
Short Title
अब WhatsApp से बुक होगी मेट्रो ट्रेन की टिकट, बस आपको करना होगा इन नंबर पर मैसेज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Whatsapp Metro e-Ticketing Chatbot
Caption

Whatsapp Metro e-Ticketing Chatbot

Date updated
Date published
Home Title

अब WhatsApp से बुक होगी मेट्रो ट्रेन की टिकट, बस आपको करना होगा इन नंबर पर मैसेज