डीएनए हिंदीः इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर लॉन्च कर रहा है. लेकिन अब कंपनी एक और फीचर लॉन्च करने जा रही है जो आपके टेक्स्टिंग को और मजेदार बना सकता है. इस फीचर की मदद से आप भेजे हुए टेक्स्ट को एडिट कर सकेंगे.
वॉट्सऐप के सभी अपडेट्स की जानकारी देने वाले वेबसाइट Wabetainfo ने इस फीचर का पता लगाया है. इसके रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप डेवलपर्स एक ऐसे फीचर पर काम कर रहे हैं जिससे मैसेज को एडिट किया जा सकेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप अपने फ्यूचर अपडेट में मैसेज को एडिट करने का फीचर दे सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि नया एडिट मैसेज फीचर यूजर्स को किसी भी भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट करने की अनुमति देगा. इससे यूजर्स मैसेज में किसी भी गलती को एडिट कर सकेंगे या ओरिजिनल मैसेज में और जानकारी शामिल कर सकेंगे. अगर अभी की बात करें तो वॉट्सऐप यूजर्स को भेजे गए मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का ऑप्शन देता है. लेकिन नए फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने मैसेज को आसानी से एडिट कर सकेंगे और उन्हें डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आपको बता दें कि वॉट्सऐप का यह फीचर केवल नए वर्जन पर काम करेगा और यूजर्स इसमें मीडिया कैप्शंस जैसे फोटो या वीडियो कैप्शन को एडिट नहीं कर सकेंगे. वर्तमान में इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए डेवलप किया जा रहा है और जल्द ही इसे बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. यूजर्स इस नए फीचर का आने वाले अपडेट में इस्तेमाल कर सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब WhatsApp में मैसेज Delete किए बिना भी हो जाएगा काम, जल्द आने वाला है एक धांसू फीचर