WhatsApp और ChatGPT यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी हुआ है. जिससे इसका इस्तेमाल और भी आसान और स्मार्ट हो गया है. अब आपको सिर्फ टेक्स्ट टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप अपनी आवाज या कोई फोटो भेजकर भी अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं.  OpenAI ने यह नया अपडेट जारी कर दिया है, जो चैटिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल सकता है. 

कैसे काम करेगा यह नया अपडेट?
नए अपडेट के तहत WhatsApp और  ChatGPT अब वॉयस और इमेज इनपुट को सपोर्ट करेगा. इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप उसे टाइप करने के बजाय बोलकर पूछ सकते हैं या उससे जुड़ी तस्वीर भेज सकते हैं. अब आप लंबे-लंबे टेक्स्ट लिखने के झंझट से बच सकते हैं. बस अपने सवाल को वॉयस मैसेज के रूप में भेजें और ChatGPT उसे प्रोसेस करके टेक्स्ट में जवाब देगा. 

इमेज प्रोसेसिंग फीचर
अब आप किसी तस्वीर को भेजकर उससे जुड़ी जानकारी पूछ सकते हैं. उदाहरण के लिए, किसी पुरानी फोटो के बारे में जानना हो या किसी मीम को रेटिंग देनी हो, तो यह फीचर आपके लिए बेहद काम का साबित होगा. 

क्यों खास है यह अपडेट?

  • आसान और तेज इंटरैक्शन: अब बिना टाइप किए भी सवाल पूछ सकते हैं, जिससे समय की बचत होगी. 
  • कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल: AI अब आपकी तस्वीरों को समझकर उनसे जुड़े सवालों का जवाब दे सकेगा. 
  • बेहतर एक्सपीरियंस: टेक्स्ट की जगह वॉयस और इमेज इनपुट से इंटरैक्शन और अधिक नेचुरल और इंटेलिजेंट हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स में राहत के बाद होम लोन की EMI पर बोझ कम होने की उम्मीद, RBI की बैठक में ब्याज दर कटौती की संभावना


ध्यान रखने वाली बातें
जब आप कोई इमेज इनपुट देंगे, तो उसे प्रोसेस करने के लिए OpenAI के सर्वर पर भेजा जाएगा. हालांकि  पर्सनल या संवेदनशील जानकारी वाली इमेज शेयर करने से बचें. यह अपडेट कंप्यूटर विजन और वॉयस प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, जिससे चैटिंग का अनुभव पहले से ज्यादा स्मार्ट और तेज हो जाता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
whatsapp chatgpt gets new update users will access instant responses without typing read all latest features including ai voice input image processor
Short Title
WhatsApp ChatGPT हुआ और स्मार्ट! अब बिना टाइप किए भी मिलेगा तुरंत जवाब, जानें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp ChatGPT New Updates
Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp ChatGPT हुआ और स्मार्ट! अब बिना टाइप किए भी मिलेगा तुरंत जवाब, जानें पूरी डिटेल

Word Count
367
Author Type
Author