डीएनए हिंदी: WhatsApp के जरिए कॉलिंग आज के समय में एक आम बात हो गई है. ऐसे में अब WhatsApp Android Beta बिल्ड को रोल आउट कर रहा है. इसकी खास बात यह है कि यह Wear OS 3 पर काम करने वाली स्मार्टवॉच पर वॉयस कॉल सपोर्ट करेगा. खास बात यह है कि Samsung Galaxy Watch 4 और हाल ही में लॉन्च Galaxy Watch 5 लॉन्च की है जिसमें आप WhatsApp से कॉलिंग भी कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक WhatsApp पर Android बीटा वर्जन 2.22.19.11 और 2.22.19.12 के लिए डिफॉल्ट रूप से सक्षम है. WhatsApp का लोगो पहले से ही कॉल पर दिखाई देना शुरू हो सकता है ताकि इन कॉल्स को सामान्य फोन कॉल से अलग किया जा सकेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक Android 2.22.19.11 या नए वर्जन के लिए WhatsApp beta वाले यूजर्स को उनके Wear OS 3 सपोर्टेड गैलेक्सी वॉच पर ऐप से इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन मिलेगा.
भारतीयों को पसंद आ रहा है TVS का ये Electric Scooter, कंपनी की हुई बंपर कमाई
WhatsApp अपने लेटेस्ट beta रिलीज के साथ अब Wear OS 3 स्मार्टवॉच पर व्हाट्सऐप वॉयस कॉल (WhatsApp voice call) सपोर्ट जोड़ रहा है. वीयर ओएस 3 (Wear OS) पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 5 में यह फीचर मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Android beta v2.22.19.12 के लिए WhatsApp कनेक्टेड Samsung Galaxy Watch 5 पर WhatsApp वॉयस कॉल प्राप्त करने की क्षमता ला रहा है.
अगर खरीदना है 30,000 रुपये में 5G स्मार्टफोन तो आपके पास हैं ये बेहतरीन ऑप्शंस
Samsung Galaxy Watch 4 और गैलेक्सी वॉच 5 व्हाट्सऐप वॉयस कॉल के लिए एक अलग यूआई है. WhatsApp के लोगो को सामान्य कॉल से अलग करने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से आने वाली कॉल पर कॉन्टेक्ट डिटेल्स के तहत प्रदर्शित किया जाता है. इसे स्वीकार और अस्वीकार स्लाइडर के साथ दिखाया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब Smartwatch से ही हो जाएगी WhatsApp Calling, फोन की जरूरत खत्म!