डीएनए हिंदीः अगर आपके पास भी दिन भर में सैकड़ों लोगों के मैसेज आते हैं और आप उन्हें पढ़ नहीं पाते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. WhatsApp जल्द ही अपने डेस्कटॉप ऐप के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आने वाला है जिसमें आप एक बार में कई चैट्स (मल्टीपल चैट्स) को सिलेक्ट कर सकेंगे और वेब वर्जन का इस्तेमाल करते हुए अलग-अलग चीजें भी कर सकेंगे. वर्तमान में यह फीचर Android और iOS ऐप्स पर उपलब्ध है जिसमें यूजर्स एक साथ की कई चैट्स कि सिलेक्ट कर उसे एक बार में रीड (Read) या अनरीड (Unread) मार्क करने के अलावा आर्काइव या डिलीट कर सकते हैं.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप फॉर डेस्कटॉप बीटा इस फीचर पर काम कर रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स एक बार में कई चैट्स को सिलेक्ट कर उसे म्यूट कर सकेंगे या फिर अपनी सुविधा के अनुसार एक बार में कई चैट को रीड या अनरीड भी कर सकेंगे. इस फीचर के आने से डेस्कटॉप वॉट्सऐप पर चैट को मैनेज करना आसान हो जाएगा. WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें ड्रॉप डाउन मेन्यू में “Select chats” का नया ऑप्शन दिख रहा है. हालांकि अभी इस फीचर पर काम किया जा रहा है और इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इस फीचर को यूजर्स के लिए कब उपलब्ध करवाएगी.
WhatsApp में आने वाला है Status से जुड़ा एक फीचर
इस फीचर के अलावा WhtasApp जल्द ही एक और कमाल का फीचर लेकर आने वाला है जिसमें यूजर्स डेस्कटॉप ऐप पर किसी भी तरह के संदिग्ध स्टेटस को रिपोर्ट कर सकेंगे. ऐसा कोई भी स्टेटस जो वॉट्सऐप के नियमों का उल्लंघन कर रहे हों उन्हें रिव्यू किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उसे रिमूव भी कर दिया जाएगा. वर्तमान में ऐप में सिर्फ संदिग्ध मैसेज या स्पैम मैसेज को रिपोर्ट किया जा सकता है लेकिन इस नए स्टेटस अपडेट फीचर के आने के बाद यह और ऐप और सिक्योर हो जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक आपके द्वारा रिपोर्ट किए गए स्टेटस अपडेट की जानकारी मैसेज, वॉयस कॉल, मीडिया, लोकेशन शेयरिंग, कॉल्स और स्टेटस अपडेट्स की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होगी. इस फीचर को भी जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आपकी टेंशन दूर करने के लिए जल्द आ रहा WhatsApp का यह धांसू फीचर