डीएनए हिंदी: वाट्सऐप (WhatsApp) दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप माना जाता है. फीचर्स के मामले में लगातार कंपनी काम करती रहती है और अब कुछ नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इस फीचर के चलते यूजर्स एक साथ कई डिवाइसेज में अपना वाट्सऐप चला पाएंगे जो कि यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. 

दरअसस, WhatsApp के इस नए फीचर को Companion Mode कहा गया है. इससे यूजर्स मल्टीपल डिवाइस में चैट हिस्ट्री को सिंक कर पाएंगे. इस फीचर को इस फीचर को Companion Mode कहा गया है. इससे यूजर्स सेकेंडरी मोबाइल डिवाइस को भी अपने वॉट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Account) से लिंक कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी. ये मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर जैसा ही है लेकिन इसमें दो स्मार्टफोन्स को एक डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है.

जल्द लॉन्च होगा शाओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन, लीक हुए कई फीचर्स

4 डिवाइसेज में होगा कनेक्ट

वहीं मल्टी डिवाइस फीचर से स्मार्टफोन के अलावा चार अलग-अलग डिवाइस को सिंगल अकाउंट से लिंक किया जा सकता है. इसको लेकर Wabetainfo ने रिपोर्ट किया है. Wabetainfo मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स के लिए जल्द दूसपे फोन को वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करना आसान होने वाला है.  

Xiaomi Anniversary Sale में स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, आप भी उठाएं फायदा

ऐसे में आप सिंगल वॉट्सऐप अकाउंट को दो फोन्स पर यूज कर सकते हैं. हालांकि, यूजर्स अकाउंट को डेस्कटॉप, टैब और दूसरे डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं. ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज (Developers Stage) में ही है. जब यूजर वॉट्सऐप अकाउंट में सेकेंडरी मोबाइल डिवाइस से लॉगिन करते हैं तो उनके चैट्स Companion डिवाइस में सिक्योरली कॉपी हो जाते हैं.

अगर लेना है पुराना स्मार्टफोन तो जानिए iPhone और Android में किस पर जताएं भरोसा 

डेवेलपमेंट स्टेज में है फीचर 

ऐसे में आपको इस प्रोसेस को पूरा होने में कुछ समय लग सकता है. इस वजह वॉट्सऐप वेब या डेस्कटॉप पर उपलब्ध मैसेज सिस्टम को ऐड करने पर काम कर रहा है. इसमें यूजर्स को कहा जाता है कि चैट्स अभी भी सिंक हो रहे हैं. इस वजह से पुराने मैसेज अभी इस वक्त उपलब्ध नहीं हैं. WhatsApp का Companion Mode फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में ही है. इस वजह से इसे जारी करने में समय लग सकता है. कंपनी इस फीचर को ड्रॉप भी कर सकती है. फिलहाल इसके लिए ऑफिशियल अनाउसमेंट का इंतजार करना होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
WhatsApp account will run more one device company working feature
Short Title
अब एक से ज्यादा डिवाइस में चलेगा WhatsApp Account
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WhatsApp account will run more one device company working feature
Date updated
Date published
Home Title

अब एक से ज्यादा डिवाइस में चलेगा WhatsApp Account, इस बेहतरीन फीचर पर काम कर रही कंपनी