डीएनए हिंदी: ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी के साथ बदलाव हो रहे हैं. इसके चलते कारों में नए और दिलचस्प फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. लग्जरी से लेकर सामान्य कारों तक में कुछ अच्छे और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते रहे हैं. इनमें से एक एडीएएस सिस्टम भी है जो कि ड्राइविंग में लोगों को सहूलियतें देता है लेकिन यह फीचर्स काम कैसे करता है और इसके क्या फायदे होते हैं, चलिए आज आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
दरअसल इस फीचर का पूरा नाम एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (Advanced Driver Assistance Systems) है. यह एक टॉप क्लास मेकैनिज्म है जो कि आपको ऑटोमैटिक कार वाली फीलिंग देता है. यह किसी जर्मन या अमेरिकी गाड़ी में नहीं, बल्कि भारत में बनी महिंद्रा की कारों में भी देखने को मिलता है जो कि भारतीय कारों के बढ़ते लग्जरी के स्तर को दर्शाता है.
गजब का प्लान, एक के खर्चे में चलेंगे 4 नंबर, डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ बहुत कुछ होगा मुफ्त
सुरक्षा में साबित होता मददगार
एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (Advanced Driver Assistance Systems) बहुत ही खास सेफ्टी फीचर है, जो आपको सुरक्षित रखने में हेल्प करता है. यह सिस्टम आगे चलने वाली गाड़ी से एक समान दूरी मेन्टेन करने के लिए यूज किया जाता है.
कैसे काम करता है सिस्टम
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप एक ऐसी कार में हैं जिसमें ये फीचर है और ड्राइव करते समय अगर किसी कारण से आपका ध्यान भटक गया और ध्यान भटकने के कारण अगर आपकी कार दूसरी लेन में जाती है या फिर आपकी कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है तो ऐसी कंडीशन में ये फीचर आपको अलर्ट कर हादसे से बचाने में मददगार साबित होता है. इसके एक्टिव रहने पर दुर्घटना होने के चांस कम हो जाएंगे क्योंकि यह कार को सही समय पर रोक भी सकता है.
रॉयल एन्फील्ड की हुई बड़ी किरकिरी, खराबी के चलते वापस मंगानी पड़ी 5000 बाइक
बता दें कि ADAS System के अलग अलग तरह के कई लेवल होते हैं. ये लेवल ही किसी भी कार को सुरक्षित बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले ऑटोमेशन पर निर्भर होते हैं. इसके पांच लेवल मौजूद हैं जिसमें जीरो लेवल पर ये कार को अपने कंट्रोल में लेने का काम नहीं करते लेकिन ड्राइवर को अलर्ट करते हैं.
सबसे सुरक्षित होता है लेवल 5
इसके अलावा पहले लेवल में ADAS कार के कुछ फंक्शन को खुद कंट्रोल करता है. इसी तरह से जैसे-जैसे लेवल बढ़ते जाते हैं इसके फंक्शन भी बढ़ते जाते हैं. बता दें कि मौजूदा समय में लेवल-5 वाली ADAS कार में सेल्फ ड्राइविंग मोड की फैसिलिटी मिल जाती है, जैसा कि टेस्ला की कार में देखा जा सकता है.
31 का माइलेज और 40 हजार का डिस्काउंट, Maruti की ये कार स्कूटी से भी पड़ेगी सस्ती
ADAS System के लेवल 5 में कार के सारे फंक्शंस कंट्रोल हो सकते हैं. ऐसे में यह सिस्टम तकनीक के आधार पर स्थिति को भांप सकता है और किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में आपको बचा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
क्या होता है ADAS System,जानिए कैसे करें इस तकनीक का सही इस्तेमाल