डीएनए हिंदीः दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि बड़ी से बड़ी कंपनियां भी इन दिनों इलेक्ट्रकि व्हीकल्स को लॉन्च करने पर जोर दे रही हैं. यही नहीं दुनिया की बड़ी हस्तियां भी इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को काफी प्रमोट कर रही हैं. इसी कड़ी में अब दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स का भी नाम जुड़ गया है जिन्होंने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के पावरफुल इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा Mahindra Treo को चलाया है. इसका वीडियो महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा और बिलगेट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बिल गेट्स के  Mahindra Treo चलाने का वीडियो  शेयर करते हुए लिखा कि, "चाल्टी का नाम बिल गेट्स की गाड़ी" बेहद खुशी है कि आपने Treo को ट्राई करने का समय निकाला @BillGates. आपके अगले ट्रिप का एजेंडा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ड्रैग रेस होना चाहिए, जो कि आपके, सचिन तेंदुलकर और मेरे बीच होगा." आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लोग इसपर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

आपको बता दें कि, बिल गेट्स ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है और कहा है कि, "इनोवेशन के लिए भारत का जुनून कभी भी विस्मित नहीं होता है. मैंने एक इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाया, जो 131 किमी (लगभग 81 मील) तक की यात्रा करने और 4 लोगों तक ले जाने में सक्षम था. महिंद्रा जैसी कंपनियों को परिवहन उद्योग के डीकार्बोनाइजेशन में योगदान करते देखना प्रेरणादायक है."

वीडियो में क्या है?

बिलगेट्स और आनंद महिन्द्रा की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में टेक्सट के साथ Mahindra Treo की खूबियों के बारे में भी बताया गया है. वीडियो में आप बिल गेट्स को खूद इस इलेक्ट्रिक ऑटो को ड्राइव करते हुए देख सकते हैं और इसके  बैकग्राउंड में साल 1958 में आई  मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का टाइटल ट्रैक "बाबू समझो इशारे हौरन पुकारे पम पम पम" बज रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Watch Bill Gates shares video riding Mahindra Treo electric 3-wheeler and how Anand Mahindra reacts to this
Short Title
Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शे के फैन हुए बिल गेट्स, थ्री-व्हीलर को चलाते हुए V
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bill Gates riding Mahindra Treo
Caption

Bill Gates riding Mahindra Treo

Date updated
Date published
Home Title

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शे के फैन हुए बिल गेट्स, थ्री-व्हीलर को चलाते हुए VIDEO किया शेयर और कही ये बात...