वीवो ने अपने T3 Ultra और T3 Pro फोन की कीमतों में कटौती की है. ये 5G स्मार्टफोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था. कंपनी ने भारतीय बाजार में कस्टमर्स को लुभाने के लिए काफी कीमत कम कर दी है. Vivo ने T-सीरीज के कई स्मार्टफोन मार्केट में उतारे थे. ग्राहकों के पास बेहतर मौका है कि शानदार फीचर्स के साथ Vivo T3 Ultra फोन कम दाम में खरीद सकें.
कंपनी ने Vivo T3 Pro के 8GB RAM/ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत घटाकर 22,999 रुपये कर दी है. जबकि 8GB RAM/ 256GB स्टोरेज में यह फोन 24,999 रुपये में मिल रहा है.
Vivo T3 Ultra की कितनी कीमत
वहीं, Vivo T3 Ultra की बात करें तो इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है. इसका टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में इस समय आपको मिल जाएगा. Vivo T3 Ultra फोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें 1.5K रेजोल्यूशन (2800 X 1260) और 120Hz रिफ्रेश रेट है.
इस फोन की एक और खास बात है. इसमें MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक दिया गया है. कंपनी ने नए साल पर ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vivo T3 Ultra
Vivo ने घटाई T3 Ultra फोन की कीमत, दमदार प्रोसेसर के साथ 5500mAh की बैटरी, जानें नए रेट