Vivo ने आज भारत में अपना एक और स्मार्टफओन लॉन्च कर दिया है. वीवो ने मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज Vivo V50 को लॉन्च किया है. Vivo V50 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च Vivo V40 का अपग्रेडेड मॉडल है. इस फोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही ये एआई फीचर से लैस है. कंपनी ने इसमें ZEISS Co-Engineered कैमरा दिया है, जिससे आप शानदार फोटोज क्लिक कर सकते हैं.
इतना है दाम
Vivo V50 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके बेस 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 36,999 रुपये में आएगा. वहीं, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है. फोन की बिक्री Flipkart से होगी. कलर की बात करें तो फोन रोज रेड, टाइटेनियम ग्रे और स्टेयरी नाइट कलर ऑप्शन में आएगा.
ये भी पढ़ें-JioHotstar बना सबसे सस्ता OTT प्लेटफॉर्म, जानें नए प्लान्स और उनकी कीमतें
Vivo V50 में ZEISS Co-Engineered Camera सिस्टम दिया है. बैक पैनल पर 50MP OIS कैमरा है, जिसके साथ 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलता है. ऐसे में आप इस शानदार फोन से बढ़िया फोटोज ले सकते हैं. सेल्फी के लिए फ्रंट पर 50MP AF सेंसर दिया गया है. इसके साथ कई AI फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. Vivo के इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W के फास्ट चार्जर के साथ आती है. इसकी मदद से फोन कम समय में फटाफट चार्ज हो जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

प्रीमियम डिजाइन वाला Vivo V50 भारत में हुआ लॉन्च, AI फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत