डीएनए हिंदीः वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और आप में से कई लोग अभी भी अपने लिए एक साथी की तलाश कर रहे होंगे. ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें एक अच्छे पार्टनर की तलाश है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपके पार्टनर की तलाश खत्म हो सकती है. 

दरअसल हम जिन ऐप्स की बात कर रहे हैं वो डेटिंग ऐप्स हैं और आपको अपने लिए पार्टनर ढूंढने मे मदद करेंगे. इन ऐप्स पर आपको आपके जैसे इंट्रेस्ट रखने वाले लोग मिल जाएंगे जिनसे आप आसानी बातचीत कर सकते हैं और अगर दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं तो Valentine's Day के दिन डेट पर भी जा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में..

Bumble: यह ऐप डेटिंग ऐप्स की दुनिया में सबसे पॉपुलर ऐप है और यह महिलाओं को किसी के साथ मैच करने पर उन्हें बातचीत की शुरू करने में मदद करता है. इस ऐप को मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है हालांकि इसमें लिमिटेड फीचर्स का ही एक्सेस मिलता है. वहीं प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर आप अनलिमिटेड स्वाइप्स, एडवांस्ड फीचर्स, इनकॉग्निटो और ट्रैवल मोड जैसे कई फीचर्स का मजा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Girlfriend या Wife है आपसे मीलों दूर तो भी न लें टेंशन, इन वेबसाइट्स से मिनटों में भेजें Red Rose

Tinder: यह ऐप भी फ्री है और आप इस पर भी अपने लिए एक बेहतरीन पार्टनर की तलाश कर सकते हैं. फ्री मोड में आपको कम फीचर्स का एक्सेस मिलेगा. वहीं प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में आप इसपर अनलिमिटेड स्वाइप्स, एडवांस्ड फिल्टर्स, ट्रैवल मोड, हाइड ऐड्स, कंट्रोल योर प्रोफाइल, रिवाइंड योर लाइक्स आदि जैसे कई फीचर्स का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं. 

Hinge: हिंज एक आसान यूजर इंटरफेस के साथ आता है और बायो जैसी सुविधा प्रदान करता है. यूजर्स बातचीत की शुरुआत करने वाले लोगों के फोटो पर कमेंट भी कर सकते हैं. हिंज का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने पर आप जहां चाहें वहां देख सकते हैं कि आपको कौन पसंद करता है और एडवांस्ड प्रीफरेंस फिल्टर्स और अनलिमिटेड लाइक्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. 

ये भी पढ़ेंः आज शाम होगी OnePlus 11 के साथ कई प्रोडक्ट की होगी लॉन्चिंग, जानें कहां देख सकते है LIVE

Happn: यह ऐप डेस्टिनी जैसी चीजों पर विश्वास दिलाता है और लोगों को उन लोगों से मिलता है जो एक रास्ते पर चल रहे हों. यह आपको उन लोगों से मैच कराने में मदद करता है जो आपके क्रॉसिंग क्लस्टर को शेयर करता है और आपके एरिया में हो. Happn प्रीमियम में आपको एक महीने में पांच कॉल, आपके फेवरेट हैप्पन पर अलर्ट, आपके तरह के लोगों को लाइक करने, उसे फिल्टर करने और प्राइवेसी कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देता है. 

Aisle: आइल का यूजर इंटरफेस समझने में आसान है. यूजर्स एक-दूसरे के बायो, स्टोरी या इमेज पर कमेंट कर सकते हैं. इससे उन्हें इंटरेक्शन करने और बेहतर मैच करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, यूजर्स किसी दूसरे देश की प्रोफ़ाइल को भी पसंद कर सकते हैं. इसके प्रीमियम फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें डेली फाइव इनवाइट्स, अनलिमिटेड लाइक्स भेजने की अनुमति और परफेक्ट मैच पाने के लिए एडवांस्ड प्रीफरेंस फिल्टर आदि सेट करने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ेंः हर महीने दें मात्र 301 रुपये और घर ले आएं Tecno का यह धांसू स्मार्टफोन, कई जबरदस्त फीचर्स से है लैस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Valentines day 2023 best dating apps to get partner on this valentine week
Short Title
Valentines Day पर पार्टनर की है तलाश? ये 5 डेटिंग ऐप कर सकते हैं काम आसान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dating Apps
Caption

Dating Apps

Date updated
Date published
Home Title

Valentines Day पर पार्टनर की है तलाश? ये 5 डेटिंग ऐप कर सकते हैं काम आसान