डीएनए हिंदी: आज के दौर में डिजिटल पेमेंट का सर्वाधिक किया जाता है. आपको किसी से पैसा मंगवाना हो या फिर भेजना हो, आप UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के बारे में सोचते हैं. इसका मतलब यह है कि आप गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pe) या फिर किसी अन्य यूपीआई पेमेंट के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने को प्राथमिकता देते हैं लेकिन खास बात यह है कि इस ट्रांजेक्शन की भी एक लिमिट होती है.

गूगल पे (Google Pay) इस्तेमाल करने में काफी आसान है. ऐसे में बहुत सारे लोग इसे इस्तेमाल करते हैं परंतु गूगल पे या बाकी UPI ऐप्स के जरिए प्रतिदिन एक लिमिट से ज्यादा पेमेंट नहीं की जा सकती तो आज हम आपको गूगल पे की लिमिट के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि यदि आपको लिमिट से अधिक पैसा भेजना है प्राप्त करना है तो उसके क्या तरीके हैं.

एक दिन में ट्रांसफर की लिमिट

भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने पर एक दिन की लिमिट रखी है. यह सीमा 1 लाख रुपये तक है. यदि आप इससे 1 रुपया भी ज्यादा ट्रांसफर करना चाहेंगे तो नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा, ऐप के जरिए आप एक दिन में 2,000 रुपये से अधिक की रिक्वेस्ट नहीं कर सकते, मतलब आप किसी से 2,000 रुपये मांग सकते हैं.

बैंक से करें संपर्क

आम तौर पर ये दो ही लिमिट होती हैं लेकिन कई बार यूजर 1 लाख रुपये भी ट्रांसफर नहीं कर पाते. इसकी वजह उनके बैंक द्वारा सेट की गई उनकी लिमिट हो सकती है. मतलब आपका बैंक आपको एक दिन में 50 हजार या कोई और रकम ही ट्रांसफर करने की अनुमति दे सकता है. इस स्थिति में आप यूपीआई से 1 लाख रुपये भी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. इसका समाधान ये है कि आप अपने बैंक से सपंर्क करें.

एक तरह की लिमिट और होती है कि आप अपनी तमाम UPI ऐप्स पर एक दिन में 10 से अधिक ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते. यदि आप 10 दिन में अधिक ट्रांजेक्शन करना चाहेंगे तो आपकी ऐप इसे रिजेक्ट कर देगी.

क्रिप्टो निवेशक ने Elon Musk पर ठोका इतिहास का सबसे बड़ा दावा, रकम इतनी ​कि गिन भी नहीं पाएंगे

इन विकल्पों का करें इस्तेमाल

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह लिमिट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सेट की गई है, तो कोई भी ऐप इस नियम को तोड़ नहीं सकती. ऐसे में आपके पास पैसा ट्रांसफर करने के कुछ तरीके हैं, जिन्हें आप यूज कर सकते हैं. इनमें ऑनलाइन नेट बैंकिंग, NEFT और IMPS शामिल हैं. या फिर आप बैंक में जाकर ऑफलाइन ये काम कर सकते हैं. 

देश के 12 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, अब बैंक कराएगा इतनी कमाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
UPI Payment: How to transfer money if Google Pay limit is exhausted?
Short Title
UPI Payment: अगर खत्म हो गई Google Pay की लिमिट तो कैसे ट्रांसफर करें पैसे?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPI Payment: How to transfer money if Google Pay limit is exhausted?
Date updated
Date published
Home Title

UPI Payment: अगर खत्म हो गई Google Pay की लिमिट तो कैसे ट्रांसफर करें पैसे?