डीएनए हिंदीः आज पेश होने वाला केन्द्रीय बजट 2023 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चाहत रखने वाले लोगों के लिए सौगात ला सकता है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने बजट में  इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लगने वाले टैक्स में छूट दी जा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर क्या-क्या उम्मीदें की जा रही हैं. 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर हो सकती हैं ये घोषणाएं

  • इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर ब्याज मुक्त ऋण योजना जो वर्तमान में मार्च 2023 तक लागू है. इसे 2025 तक बढ़ाया जा सकता है.
  • कुछ समय पहले इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया था. अब उम्मीद की जा रही है कि इसे 5 पर्सेंट तक किया जा सकता है.
  • इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ कार चार्जर पर भी जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का ऐलान हो सकता है, वहीं चार्जिंग पॉइंट्स पर भी टैक्स घटाने का ऐलान हो सकता है.

क्या कहते हैं ईवी मैन्युफैक्चर्रस

इस साल के बजट को लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता भी काफी बड़ी घोषणाओं की उम्मीद लगा रहे हैं. आर्या ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर तुषार छभाया ने आने वाले बजट को लेकर बात करते हुए कहा कि सरकार इन्वेस्टमेंट को प्रोत्साहित करने और ईवी निर्माण को बढ़ावा देने के लिए टैक्स इंसेंटिव्स, सब्सिडी और इन्फ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट को लेकर घोषणाएं कर सकती है. इसके साथ ही सरकार FAME II योजना के बजट को बढ़ाकर 10,000 करोड़ कर सकती है. इसके अलावा बजट में ईवी के निर्माण के लिए आवश्यक अत्याधुनिक पुर्जों और सप्लाईज की उपलब्धता की गारंटी के साथ-साथ देश के चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए लिए नए नियम शामिल हो सकते हैं. 

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी और इसका सीधा प्रसारण संसद टीवी और दूरदर्शन पर किया जाएगा. इसके साथ न्यूज चैनल्स भी बजट स्पीच को लाइव दिखाएंगे. इसके अलावा इसे संसद टीवी, दूरदर्शन और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के यूट्यूब चैनल पर भी दिखाया जाएगा. इन जगहों के अलावा बजट 2023 के भाषण को वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर भी लाइव देखा जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Union Budget 2023 electric vehicles can be cheaper after this budget know what govt can announce
Short Title
Union Budget 2023: इलेक्ट्रिक वाहनों के चाहने वालों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Union Budget 2023- Electric Vehicles
Caption

Union Budget 2023- Electric Vehicles

Date updated
Date published
Home Title

Union Budget 2023: इलेक्ट्रिक व्हीकल के चाहने वालों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, हो सकती हैं ये घोषणाएं