डीएनए हिंदीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट (Union Budget 2023-24) पेश करने जा रही हैं. यह बजट पूरी तरह से पेपरलेस बजट होगा यानी इसमें किसी भी तरह की हार्ड कॉपी को शेयर नहीं किया जाएगा. बता दें कि सरकार ने COVID-19 महामारी के दौरान साल 2021 से पेपरलेस बजट की शुरुआत की और तबसे पेपरलेस बजट ही पेश किया जा रहा है. हालांकि अगर आप बजट डॉक्यूमेंट को पढ़ना चाहते हैं तो एक ऐप डाउनलोड कर आसानी से इसे पढ़ सकते हैं. इस ऐप का नाम  “Union Budget Mobile App” है जो एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. चलिए जानते हैं कि आप इस ऐप को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और कैसे बजट 2023 का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.

कब कहां और कैसे देख सकते हैं LIVE

बता दें कि वित्त मंत्री आज 11 बजे बजट पेश करेंगी और इसका सीधा प्रसारण संसद टीवी और दूरदर्शन पर किया जाएगा. इसके साथ न्यूज चैनल्स भी बजट स्पीच को लाइव दिखाएंगे. इसके अलावा इसे संसद टीवी, दूरदर्शन और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के यूट्यूब चैनल पर भी दिखाया जाएगा. इन जगहों के अलावा बजट 2023 के भाषण को वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर भी लाइव देखा जा सकता है.

ऐसे डाउनलोड करें Union Budget Mobile App 

Union Budget Mobile App गूगल प्लेस्टोर और iOS ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है. आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Union Budget Mobile App पर पा सकते हैं ये जानकारी

  • इस ऐप पर आपको एनुअल फाइनेंस स्टेटमेंट (आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है), सभी ग्रांट्स, फाइनेंस बिल समेत सभी 14 डॉक्यूमेंट मिलेंगे जिसे आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
  • इस ऐप को आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के पूरा होने के बाद आप बजट डॉक्यूमेंट को इस ऐप पर एक्सेस कर पाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Union Budget 2023 download Union Budget Mobile App and access all the budget document in one go
Short Title
Union Budget 2023: इस ऐप से मिलेगी बजट की हर जानकारी, फटाफट करें डाउनलोड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Union Budget Mobile App
Caption

Union Budget Mobile App

Date updated
Date published
Home Title

Union Budget 2023: इस ऐप से मिलेगी बजट की हर जानकारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड