डीएनए हिंदी: पिछले साल ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने आज एक ट्वीट में ट्विटर के नए सीईओ के नाम का ऐलान कर दिया है. इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट के साथ एक कुत्ते की फोटो भी शेयर की है और बताया है कि यह पुराने वाले सीईओ से ज्यादा बेहतरीन साबित होगा. गौर करने वाली बात यह है कि ट्विटर डील होने से पहले कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) थे जिनके खिलाफ आए दिन एलन मस्क हमला बोलते रहते थे. 

दरअसल, ट्विटर के  मालिक एलन मस्क ने एक कुत्ते की तस्वीर ट्वीट की है और उसे ट्विटर का नया सीईओ बताया है. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि ट्विटर का नया सीई अद्भुत है. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में यह भी कहा है कि यह नया सीईओ पिछले वाले आदमी से कही ज्यादा बेहतर है. इस दौरान लोगों ने कयास लगाए हैं कि एलन मस्क ट्विटर के पुराने सीईओ पराग अग्रवाल को कुत्ते से भी बुरा बता रहे हैं. 

इस राज्य के लोगों के लिए खुशखबरी, अब स्पीड पोस्ट से घर पहुंचेगा DL, नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर

Elon Musk ने पिछले साल ट्विटर खरीदा था. इस डील से पहले एलन मस्क का धोखेबाजी करने को लेकर तत्कालीन CEO पराग अग्रवाल से विवाद हो गया था. एक समय ट्विटर से एलन मस्क की डील पूरी तरह कैंसिल ही हो गई थी लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद एलन मस्क क ट्विटर खरीदना ही पड़ा. अहम बात यह है कि  डील होने के बाद ही पराग अग्रवाल समेत कई पुराने कर्मचारियों को एलन मस्क ने नौकरी तक से निकाल दिया था. 

Apple ने दी चेतावनी, फटाफट अपडेट कर लें अपना iPhone नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान

Elon Musk ने यह आरोप भी लगाया था कि ट्विटर पर एक पक्ष का एजेंडा चलाया जाता था जो कि अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ था. इसके बाद कुछ समय के लिए सीईओ की कुर्सी एलन मस्क ने भी संभाली थी लेकिन बाद में उन्होंने भी इस पद से इस्तीफा दे दिया था और आज कुत्ते को कंपनी का नया सीईओ बताकर तस्वीर पोस्ट कर दी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
twitter new ceo is a dog elon musk tweeted photo mocks ex ceo parag agrawal
Short Title
Elon Musk ने इस्तीफा देकर कुत्ते को बनाया Twitter का CEO? खुद ही ट्वीट की फोटो
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
elon musk twitter new ceo dog tweeted photo slammed former ceo
Date updated
Date published
Home Title

एलन मस्क ने इस्तीफा देकर कुत्ते को बनाया Twitter का CEO? खुद ही ट्वीट की फोटो