डीएनए हिंदीः दुनिया भर में हजारों यूजर्स Twitter, Facebook और Instagram का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सबसे ज्यादा परेशानी अमेरिकी यूजर्स को हो रही है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने बताया कि वो नए ट्वीट्स को पोस्ट नहीं कर पा रहे थे और उन्हें बार-बार एरर मैसेज मिल रहा था जिसमें लिखा था, "आप ट्वीट करने के डेली लिमिट को पार कर चुके हैं."
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर सपोर्ट टीम ने कहा कि उन्हें इस गड़बड़ी की जानकारी है और वो इसे ठीक कर रहे हैं. ट्विटर सपोर्ट ने कहा, "ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहा है. परेशानी के लिए खेद है. हम जानते हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं."
Twitter may not be working as expected for some of you. Sorry for the trouble. We're aware and working to get this fixed.
— Twitter Support (@TwitterSupport) February 8, 2023
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर यूजर्स को बुधवार की रात से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वे किसी को भी डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज पा रहे थे और न ही नए अकाउंट्स को फॉलो कर पा रहे थे. इसके साथ ही नए ट्वीट्स करने में भी परेशानी आ रही थी जिसमें यूजर्स को एक मैसेज लिखा हुआ मिल रहा था कि "आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा पार कर चुके हैं."
वहीं अन्य ट्विटर यूजर्स को एक पॉप-अप मिला, जिसमें लिखा था, "हमें खेद है, हम आपका ट्वीट भेजने में सक्षम नहीं हैं" इसके अलावा यूजर्स को अन्य अकाउंट्स को फॉलो करने पर भी एक संदेश मिल रहा था जिसमें लिखा था, "सीमा पूरी हो गई है. आप इस समय अधिक लोगों को फॉलो करने में असमर्थ हैं."
User reports indicate Facebook is having problems since 4:16 PM EST. https://t.co/8wgYQLKxCu RT if you're also having problems #Facebookdown
— Downdetector (@downdetector) February 8, 2023
Facebook और Instagram यूजर्स भी हुए परेशान
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी दो मेटा प्लेटफॉर्म - Instagram और Facebook में भी दिक्कत के बारे में जानकारी दी है. डाउनडिटेक्टर पर 12,000 से अधिक फेसबुक यूजर्स ने गड़बड़ी की सूचना दी और इंस्टाग्राम के लिए लगभग 7,000 यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Twitter, Facebook और Instagram Down, यूजर्स नहीं कर पा रहे अपने अकाउंट में लॉगिन