डीएनए हिंदी: एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) को पूरी तरह से बदल रहे हैं. अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो भी कुछ नजर आ रहा है, वह बदला-बदला है. एलन मस्क ने 28 अक्टूबर के बाद से ट्विटर में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं. जैसे अब ट्विटर बैज का रंग भी बदला है. येलो और ब्लू बैज लोगों को बांटा जा रहा है. ट्विटर ने पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन को रिलॉन्च किया है. उन्होंने वेरिफिकेशन संबंधी नियमों में भी बदलाव किए हैं. एलन मस्क हर दिन नए फैसले कर रहे हैं. ट्विटर पर उनके फोकस ने टेस्ला के शेयरों तक को प्रभावित किया है.

एलन मस्क का कहना है कि वह ट्विटर को पारदर्शी बनाना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि अभिव्यक्ति का यह प्लेफॉर्म ज्यादा उदार तरीके से काम करे और किसी की आवाज न दबाए. वह कुछ पत्रकारों को ट्विटर की आंतरिक कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं. एलन मस्क ने जैक डोर्सी के कार्यकाल में काम करने के तरीकों के बारे में जानकारी शेयर की और इसे ट्विटर फाइल्स का नाम दिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान दक्षिणपंथी आवाजें दबाई गईं और विजिबिटी फिल्टरिंग की गई. आइए समझते हैं कि एलन मस्क के आने से ट्विटर में क्या-क्या बदलाव हुए हैं.

एलन मस्क को अमीरी में पीछे छोड़ने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नाड अरनॉल्ट कौन हैं, जानिए

1. ट्रस्ट एडं सेप्टी काउंसिल हुआ रद्द

Twitter के पास एक एडवाइजरी ग्रुप था जिसमें कई नागरिक, मानवाधिकार और अन्य संगठन शामिल थे. ट्रस्ट एंड सेफ्टी काउंसिल के नाम का ग्रुप, अभद्र भाषा, उत्पीड़न, बाल शोषण, आत्महत्या और सेल्फ हार्म जैसी दिक्कतों को सुलझाने की दिशा में काम करता था. कंपनी ने साल 2016 में इस काउंसिल का गठन किया था. एलन मस्क ने इसे रद्द कर दिया है. 

2. अलग अलग तरह के मिलने लगे वेरिफिकेशन बैज

पहले Twitter पर सिर्फ एक तरह का वेरिफिकेशन बैज था. इसे ब्लू टिक कहते थे. अब 4 तरह के टिक मिलने लगे हैं. ट्विटर ने वेरिफिकेशन प्रॉसेस को ही बदल दिया है. अब लोग पैसे देकर वेरिफिकेशन टिक हासिल कर सकते हैं. इस सब्सक्रिप्शन सर्विस में सरकार, कंपनियों और आम लोगों को अलग-अलग रंग के बैज दिए जा रहे हैं. कंपनियों को गोल्ड टिक, सरकार को ग्रे टिक और आम नागरिकों को ब्लू टिक मिल रहा है. एलन मस्क के आने से यह बड़ा बदलाव हुआ है.

3. पेड सब्सक्रिप्शन लॉन्च

एलन मस्क टेस्ला का घाटा ट्विटर से पूरा करना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन स्कीम लॉन्च की है. स्मार्टफोन यूजर्स सब्सक्रिप्शन के लिए 8 डॉलर(करीब 657 रुपये) फीस देकर हासिल करेंगे, वहीं आईफोन यूजर्स को 11 डॉलर (करीब 904 रुपये) ब्लू टिक के लिए चुकाना पड़ेगा. मतलब अब सिर्फ इसलिए आपको ब्लू टिक नहीं मिल जाएगा कि आप सेलिब्रिटी हैं, आपके लाखों चाहने वाले हैं. अगर ट्विटर पर रहना है तो पैसे पे करने होंगे.

4. सब्सक्रिप्शन के बाद मिलेगा ब्लू टिक

अगर आप ट्विटर का वैरिफिकेशन बैज सब्सक्राइब करते हैं तो आपको एडिट ऑप्शन मिलेगा. एलन मस्क की टीम इस दिशा में काम कर रही है. सब्सक्राइबर्स ट्वीट एडिट कर सकते हैं, 1080 पिक्सल का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. आपकी फीड में सामान्य यूजर्स की तुलना में कम विज्ञापन नजर आएंगे.

5. ट्विटर फाइल्स के जरिए खोले राज

एलन मस्क, अपनी ही कंपनी की खामियों को अब सार्वजनिक कर रहे हैं. वह आरोप लगा रहे हैं कि ट्विटर के पुराने अधिकारी दक्षिणपंथियों की आवाज दबाते थे. वे कुछ मामलों में दक्षिणपंथियों की आवाज ट्रेंड होने से रोकते थे. ट्विटर विजिबिलिटी फिल्टरिंग कर रहा था, जिसमें कुछ लोगों की आवाजें दबाई जा रही थीं. अमेरिका में जब राष्ट्रपति चुनाव चल रहे थे तब जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन से जुड़ी एक स्टोरी को दबा दिया गया था, जिससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता था. ट्विटर फाइल्स के सामने आने के बाद कई सरकारों ने दावा किया कि ट्विटर ने एक एजेंडे के तहत काम किया. एलन मस्क खुद ही अपनी कंपनी के राज खोलने लगे हैं.

6. डॉक्सिंग पर दिखाई सख्ती

एलन मस्क ने डॉक्सिंग को लेकर सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई यूजर, किसी के बारे में लाइव डॉक्सिंग करता है तो उसे ट्विटर पर बैन कर दिया जाएगा. डॉक्सिंग की लाइव लोकेशन, उससे जुड़ी संवेदनशील जानकारियों तक ऑनलाइन एक्सेस करने की कोशिश को करते हैं. एलन मस्क इसके खिलाफ हैं.

Twitter Character Limit: अब 280 नहीं 4,000 कैरेक्टर में करिए Tweet, एलन मस्क ने कर दिया बड़ा ऐलान

... एक बदलाव यह भी

एलन मस्क ने कमान संभालते ही कर्मचारियों की छंटनी शुरू की थी. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने एलन मस्क के आते ही इस्तीफा दे दिया था. एलन मस्क अब तक अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं. 3,700 कर्मचारियों से ज्यादा लोगों पर एक्शन हो चुका है. एलन मस्क ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर भीषण बदलाव किए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Twitter Elon Musk changing Blue tick verification badge twitter files monitoring posts key pointers
Short Title
Twitter को क्यों बदल रहे हैं एलन मस्क, अब तक हुए कितने बदलाव? पढ़ें 6 पॉइंट्स मे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elon Musk, Twitter में कर रहे हैं बड़े बदलाव.
Caption

Elon Musk, Twitter में कर रहे हैं बड़े बदलाव.

Date updated
Date published
Home Title

ट्विटर को क्यों बदल रहे हैं एलन मस्क, अब तक हुए कितने बदलाव? पढ़ें 6 पॉइंट्स में