डीएनए हिंदीः एपल वॉच द्वारा जान बचाने की खबरें हम लगातार पढ़ते और सुनते रहते हैं लेकिन आज हम जिस ऐप के बारे में बात कर रहे हैं वो WhatsApp है. जी हां वॉट्सऐप ने तुर्की में आए भूकंप के कारण मलबे में दबे एक 20 वर्षीय युवक को उसकी जान बचाने में मदद की. युवक ने वॉट्सऐप पर एक वीडियो बनाया और लोकेशन के साथ कैप्शन लगाते हुए वीडियो को स्टेटस पर लगा दिया जिसे देखकर लोगों ने उसकी जान बचा ली. 

Vice की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते सोमवार की दोपहर को जब दूसरा भूकंप आया, तब बोरान कुबत नाम का यह छात्र मालट्या (Malatya) में अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था. भूकंप आने के कारण पूर्वी तुर्की स्थित मालट्या बुरी तरह प्रभावित हो गया था और कुबत अपने रिश्तेदारों के साथ एक अपार्टमेंट ब्लॉक के मलबे के नीचे फंस गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को पहले भूकंप से बचने के बाद कुबत और उसके साथ के परिवार ने फिर से ब्लॉक में चले गए. लेकिन 7.5 तीव्रता के भूकंप से इमारत गिर गई और कुबत और उनका परिवार मलबे में फंस गया तब कुबत ने अपने स्मार्टफोन में मौजूद इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए अपने स्टेटस पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया और अपने लोकेशन की जानकारी देते हुए मदद मांगी. 

वीडियो में कुबत ने कथित तौर पर तुर्की भाषा में एक मैसेज शेयर किया था जिसमें कहा गया था कि जो कोई भी इस वॉट्सऐप स्टेटस देख रहा है वो कृपया मदद करे और हमें बचाएं. कुबत द्वारा दी गई जानकारी के बाद बचावकर्मी परिवार को बचाने में सफल रहे और कुबत और उसकी मां और चाचा को मलबे से बाहर निकाल लिया.

रॉयटर्स से बात करते हुए कुबत ने कहा कि उनके पास फोन था इसलिए उन्होंने सोचा कि अगर वो सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हैं तो उनके दोस्त इसे देख सकते हैं और वे उनके पास पहुंच सकते हैं. इसलिए उन्होंने वॉट्सऐप पर वीडियो शेयर कर लोगों से मदद मांगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Turkey syria earthquake whatsapp status feature saved life of student and family after people saw status video
Short Title
तुर्की भूकंप के बाद मलबे में फंसा था युवक, WhatsApp के इस फीचर ने 'मसीहा' बन बचा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
whatsapp
Caption

whatsapp

Date updated
Date published
Home Title

तुर्की भूकंप के बाद मलबे में फंसा था युवक, WhatsApp के इस फीचर ने 'मसीहा' बन बचाई जान