टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिम कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी राहत देते हुए नए नियम जारी किए हैं. अब यूजर्स को अपनी सिम एक्टिव रखने के लिए बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्राई के अनुसार, सिम कार्ड 120 दिनों तक बिना रिचार्ज के भी एक्टिव रह सकता है. यह नियम 23 जनवरी 2025 से लागू होगा.
अब 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा सिम
ट्राई ने अपने नए आदेश में कहा है कि अब यूजर्स का सिम कार्ड बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा. इस अवधि के दौरान, यूजर्स को सिम बंद होने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा, अगर सिम में 20 रुपये का बैलेंस बचा हुआ है, तो टेलीकॉम कंपनियां 30 दिनों का अतिरिक्त समय प्रदान करेंगी. इस तरह सिम को कुल 120 दिनों तक एक्टिव रखा जा सकता है.
15 दिनों का मिलेगा एक्स्ट्रा टाइम
90 दिनों की अवधि पूरी होने के बाद, टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को 15 दिनों का और अतिरिक्त समय देंगी. इस दौरान यूजर्स को सिम एक्टिव रखने का आखिरी मौका मिलेगा. यदि इस अवधि में भी रिचार्ज नहीं कराया जाता है, तो सिम कार्ड को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. TRAI के नए नियमों के अनुसार, डिएक्टिवेशन के बाद सिम कार्ड को बाजार में दोबारा बेचने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस फैसले से सिम कार्ड यूजर्स को महंगे और बार-बार रिचार्ज से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Budget 2025: क्या इस बार आम आदमी को मिलेंगी राहत की सौगात? जानिए बजट से जुड़ी 5 बड़ी उम्मीदें
टेलीकॉम कंपनियों को मिले निर्देश
TRAI ने एयरटेल, जियो, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी सभी टेलीकॉम कंपनियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बिना रिचार्ज भी 120 दिनों तक एक्टिव रहेगा सिम, जानें नए नियम की पूरी डिटेल्स