ऑटो इंडस्ट्री में हैकिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले किआ इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट के हैक होने की खबर आई थी और अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (TKM) के ग्राहकों के डेटा लीक की खबरें आ रहीं हैं. कंपनी ने रविवार को डेटा ब्रीच की जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी को उसके एक सर्विस प्रोवाइडर द्वारा एक घटना के बारे में सूचित किया गया है. इस घटना में कंपनी के कुछ ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट पर लीक हो सकती है. हालांकि अभी इस डेटा ब्रीच में हुए डेटा लीक की पुष्टि की जा रही है. 

इसके साथ ही टोयोटा ने यह भी कहा कि इस घटना की जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाले इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) को दे दी गई है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर काम करेगी जिससे मौजूदा दिशा-निर्देशों का पालन किया जा सके और कंपनी के ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो. 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने डेटा ब्रीच को स्वीकार कर लिया है लेकिन कंपनी ने ग्राहकों का कौन सा डेटा लीक हुआ है और यह घटना कैसे हुई इस बात में कोई भी जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, "टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) को उसके एक सेवा प्रदाता द्वारा एक ऐसी घटना के बारे में सूचित किया गया है जिसने इंटरनेट पर टीकेएम के कुछ ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी को उजागर किया हो सकता है. डेटा ब्रीच के सीमा की पुष्टि की जा रही है. इसको लेकर CERT-In (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) को सूचित कर दिया गया है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए, टीकेएम अपने सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ काम करेगा ताकि मौजूदा व्यापक दिशानिर्देशों का पालन किया जा सके और हम अपने सम्मानित ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इससे हमारे ग्राहकों को हुई किसी भी चिंता के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं," 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Toyota Kirloskar Motor customer data leaked online check what company said
Short Title
बुरी खबर! टोयोटा मोटर्स के ग्राहकों का डेटा हुआ लीक, कंपनी ने दी जानकारी
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DATA Leak
Caption

DATA Leak

Date updated
Date published
Home Title

बुरी खबर! टोयोटा मोटर्स के ग्राहकों का डेटा हुआ लीक, कंपनी ने दी जानकारी