डीएनए हिंदी: अक्सर अपने खर्च को काबू करने से लेकर आय-व्यय का ध्यान रखने के लिए सबसे जरूरी हिसाब-किताब को लिखना होता है. पहले के लोग इसे डायरी में नोट कर लेते थे. हालांकि इनमें कई गलतियां भी हो जाती है और समय भी लगता था, लेकिन डिजिटल युग में हमें किसी पैन डायरी की जरूरत नहीं है. आपके फोन पर कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जिनमें आप अपना पूरा लेखा जोखा यानी हिसाब किताब रख सकते हैं. वो भी ऑटोमेटिक कैलकुलेशन फाइनल नंबर के साथ. जी हां अब प्ले स्टोर पर कई ऐसे में ऐप्स मौजूद हैं. जो आपके इन खर्चों का ध्यान रख सकते हैं. आइए जानते हैं इन ऐप्स के बारें में
मनी मैनेजर
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मनी मैनेजर ऐप (Money Managing App) भी आपके हिसाब किताब के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इस ऐप की मदद से आप एक महीने का पूरा रिकॉर्ड रख सकते हैं. एक पाई चार्ट के जरिए आप इसमें आय व्यय भी देख सकते हैं. इसके साथ ही ऐप में रिमाइंडर सेट करने के भी आॅप्शन हैं. यह ऐप एक या दो नहीं बल्कि इंग्लिश, हिंदी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है.
वॉलनट
इस ऐप में आप हर महीने का आय-व्यय फीड कर सकते हैं. इसमें लेन देन का पूरा डाटा फिड होने के साथ ही ऐप की मदद से अकाउंट में पैसे भी भेजे जा सकते हैं. यह ऐप मैसेज के आधार पर आपके हर खर्च का हिसाब रखता है.
मोनिटो एक्सपेंस मैनेजर
मोनिटो एक्सपेंस मैनेजर ऐप में आप खर्च से लेकर इनकम को ग्राफ के रूप में देख सकते हैं. ऐप पुराने से पुराना डाटा स्टोर कर गूगल ड्राइव पर बैकअप बना देता है.
ईटी मनी
ईटी मनी ऐप में आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने से लेकर बहीखाता में नोट कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप लोन लेने से लेकर बीमा पॉलिसी भी ले सकते हैं.
एक्सपेंस मैनेजर
एक्सपेंस मैनेजर ऐप आपका लेखा जोखा रखने के साथ ही फोन से लेकर क्रेडिट कार्ड के बिल को ट्रैक करता है. इससे वजह आपको अलर्ट भी भेज देता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
खर्च पर नजर रखने के लिए ये पांच ऐप्स करेंगे आपकी मदद, जानें कैसे करें इनका इस्तेमाल