डीएनए हिंदीः आज के समय में कार खरीदते वक्त ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान देने लगे हैं  कि जिस कार को वो खरीदने जा रहे हैं वो कितनी सुरक्षित है. ये सेफ्टी फीचर्स ड्राइवर से लेकर उसमें बैठे सभी लोगों की जान बचाने में मदद करते हैं. इसलिए लोग अब ऐसी ही कारों को पसंद कर रहे हैं जिसमें सेफ्टी फीचर्स की भरमार हो. इसलिए आज हम भी आपको देसी कंपनियों की ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेफ्टी के मामले में नम्बर वन हैं और इन्हें ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. 

इस लिस्ट में आपको टाटा और महिन्द्रा जैसी देसी कंपनियों की धांसू कारें दिखाई देंगी जो बेहद पावरफुल हैं और इसमें आपको जबरदस्त फीचर्स भी मिलेंगे. दरअसल ग्लोबल NCAP ने हाल ही में क्रैश टेस्ट में कई कारों के सेफ्टी फीचर्स को टेस्ट किया है. ऐसे में अगर सबसे सेफ कार की बात करें तो वो है जर्मन कंपनी की फॉक्सवैगन की Taigun. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्लोबल NCAP की ओर से कुल 71.64 पॉइंट्स के साथ 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. 

इसके बाद दूसरे नंबर पर है सेम प्लेटफॉर्म पर बनी Skoda Kushaq. वहीं चाइल्ड और एडल्ट ऑक्यूपेंट में 5 स्टार रेटिंग हासिल कर Mahindra Scorpio-N  तीसरे स्थान पर है. इसके बाद चौथे स्थान पर आती है TATA पंच जिसे एडल्ट ऑक्यूपेंट में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार मिल चुके हैं. इसके बाद महिन्द्रा की XUV300 का नंबर आता है जो एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर है.

टाटा की ये कारें भी हैं सेफ्टी में नंबर वन

टाटा की अन्य कारों की अगर बात की जाए तो टॉप 10 सेफ कारों में TATA Altroz और TATA Nexon का भी नाम शामिल रहा. इसमें टाटा एल्ट्रोज को एडल्ट ऑक्यूपेंट में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 3 स्टार मिले.वहीं नेक्सॉन एडल्ट सेफ्टी के लिए 5 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4 स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है. इसके बाद Mahindra XUV700, Honda Jazz और Toyota Urban Cruiser क्रमशः 8वें, 9वें और दसवें स्थान पर हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Top 10 safest car in India including mahindra scorpio N tata punch and more
Short Title
सेफ्टी के मामले में बेस्ट हैं TATA और Mahindra की ये कारें, देखें लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
TATA Punch and Mahindra Scorpio N
Caption

TATA Punch and Mahindra Scorpio N

Date updated
Date published
Home Title

सेफ्टी के मामले में बेस्ट हैं TATA और Mahindra की ये कारें, देखें लिस्ट